हुंडई आयोनिक-5 EV कंपनी की उम्मीदों से आगे निकली, लक्ष्य से ज्यादा बिकी
क्या है खबर?
कोरियाई कार निर्माता हुंडई मोटर कंपनी की पिछले 9 महीने में आयोनिक-5 EV की भारत में बिक्री कंपनी की उम्मीदों से भी बढ़कर हो गई है।
कंपनी ने जनवरी में लॉन्च हुई इस इलेक्ट्रिक कार की 2023 में 500 यूनिट बेचने का लक्ष्य रखा था। इसकी तुलना में अब तक 750 यूनिट बिक चुकी हैं, जो लक्ष्य से 50 फीसदी ज्यादा है।
बिक्री परिणामों से उत्साहित कंपनी ने अब लक्ष्य को बढ़ाकर दोगुना यानी 1,000 यूनिट कर दिया है।
खासियत
इन फीचर्स के साथ आती है यह इलेक्ट्रिक कार
देश की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता हुंडई ने आयोनिक-5 को जनवरी में ऑटो एक्सपो के दौरान लॉन्च किया था।
यह EV आकर्षक लुक में आती है, जिसमें शार्प लाइन और छिपी हुई LED हेडलाइट्स के साथ फ्रंट बंपर पर एक आकर्षक V-शेप डिजाइन देखने को मिलता है।
केबिन में ग्लास रूफ, मल्टी-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, बोस साउंड सिस्टम और 2 12.25-इंच की स्क्रीन दी गई हैं। सुरक्षा के लिए यह लेवल-2 ADAS तकनीक और 7 एयरबैग से लैस है।
कीमत
हुंडई आयोनिक-5 की शुरुआती कीमत: 45.95 लाख रुपये
हुंडई आयोनिक-5 को 58kWh और 72.6kWh के 2 बैटरी पैक विकल्प में पेश किया गया है और इसे महज 18 मिनट में 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है।
यह एक बार चार्ज करने पर यह 481 किलोमीटर तक की दूरी तय करने में सक्षम है। इसकी शुरुआती कीमत 45.95 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।
बता दें, कंपनी नई इलेक्ट्रिक कारें लाने और बैटरी उत्पादन के लिए तमिलनाडु में 20,000 करोड़ रुपये का निवेश करने जा रही है।