जापान: व्यक्ति ने चाकू से किया स्कूली बच्चों पर हमला, दो की मौत, 17 घायल
जापान की राजधानी टोक्यो के पास एक व्यक्ति ने स्कूल बस का इंतजार कर रही बच्चों पर चाकू से हमला कर दिया, जिसमें एक लड़की और 39 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। हमलावार ने खुद को भी गर्दन में चाकू मार लिया, जिसके बाद उसकी मौत हो गई। हमले में कई छात्राओं समेत कुल 17 लोग घायल हुए हैं। बेहद कम आपराधिक दर वाले जापान में ऐसे हमले आम नहीं हैं और प्रत्यक्षदर्शियों ने इसे बेहद डरावना बताया है।
बस का इंतजार कर रही छात्राओं पर चाकू से हमला
टोक्यो के दक्षिण में स्थित कावासाकी में यह घटना तब हुई, जब स्कूल की छात्राएं सुबह अपने स्टॉप पर बस का इंतजार कर रही थीं। एक स्कूल बस ड्राइवर के अनुसार, उसने हमलावर को चाकू लेकर बस का इंतजार कर रही छात्राओं की ओर बढ़ते देखा। इसके बाद उनसे बच्चियों को चाकू मारना शुरु कर दिया। हमलावर यहीं नहीं रुका और बस में चढ़कर उसमें बैठे बच्चों पर भी चाकू से हमला किया।
हमलावर ने ली खुद की जान
इस हमले में एक छात्रा और व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि एक छात्रा की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने लगभग 50 साल के हमलावर को हिरासत में तो ले लिया, लेकिन उसने खुद को गले पर चाकू मार लिया और उसकी भी मौत हो गई। हमले के पीछे का कारण अभी तक सामने नहीं आया है। मौके पर आपातकालीन सुविधाएं पहुंच गई हैं और घायलों के इलाज के लिए मेडिकल कैंप लगाए गए हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया डरावना हमला
एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया, "मैंने बस स्टॉप के पास एक व्यक्ति को पड़े देखा, जिसका खून बह रहा था। मैंने स्कूली बच्चों को भी जमीन पर पड़े देखा। यह एक शांत इलाका है। ऐसी घटना होते हुए देखना डरावना है।"
जापान दौरे पर आए ट्रम्प ने व्यक्त की संवेदनाएं
ये हमला ऐसे समय पर हुआ है जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प जापान के दौरे पर हैं। उन्होंने पीड़ितों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। टोक्यो के बाहर सैनिकों से मुलाकात करने आए ट्रम्प ने एक जापानी सैन्य जहाज पर सवार होकर कहा कि अमेरिका के सभी लोग जापान के लोगों के साथ खड़े हैं और पीड़ित और उनके परिजनों के लिए शोक व्यक्त करते हैं।
जापान में सबसे कम आपराधिक दर
बता दें कि जापान दुनिया में सबसे कम आपराधिक दर वाले देशों में शामिल है और वहां ऐसे भयानक हमले आम नहीं हैं। हालांकि पिछले कुछ वर्षों में चाकू की मदद से कुछ हमले हो चुके हैं। 2016 में ऐसे ही एक हमले में एक व्यक्ति ने टोक्यो के दक्षिण में स्थित एक विकलांग केंद्र पर हमला करते हुए 19 लोगों को मार दिया था। द्वितीय विश्व युद्ध के बाद यह जापान में सामूहिक हत्या का सबसे बड़ा मामला था।