टोयोटा अर्बन क्रूजर हाईराइडर के लिए अगस्त में घट गया वेटिंग पीरियड, जानिए कब मिलेगी डिलीवरी
क्या है खबर?
टोयोटा की अर्बन क्रूजर हाईराइडर की डिलीवरी के लिए अगस्त में ग्राहकों का इंतजार काफी कम हो गया है।
इस महीने गाड़ी पर वेटिंग पीरियड पिछले महीने 78 सप्ताह की तुलना में घटकर करीब आधा रह गया है।
टोयोटा अर्बन क्रूजर हाईराइडर के हाइब्रिड वेरिएंट को इस महीने 43 सप्ताह तक के वेटिंग पीरियड के साथ खरीदा जा सकता है।
इसके माइल्ड-हाइब्रिड (नियो ड्राइव) वेरिएंट और CNG वेरिएंट के लिए क्रमश: 35 और 34 सप्ताह तक इंतजार करना होगा।
बुकिंग बंद
वेटिंग पीरियड बढ़ने पर अप्रैल में कर दी थी बुकिंग बंद
टोयोटा ने अप्रैल में वेटिंग पीरियड 2.5 साल से ऊपर पहुंचने के कारण अर्बन क्रूजर हाईराइडर की बुकिंग बंद कर दी थी।
दरअसल, 27.97 किमी/लीटर के शानदार माइलेज के कारण इस गाड़ी की मांग ज्यादा है। इसमें 1.5-लीटर K-सीरीज पेट्रोल इंजन के साथ माइल्ड-हाइब्रिड, स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड और CNG का विकल्प मिलता है।
ट्रांसमिशन के लिए इंजन को 5-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड ऑटोमैटिक या ECVT गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। यह गाड़ी 4 वेरिएंट- E, S, G और V में उपलब्ध है।
फीचर्स
इन फीचर्स के साथ आती है अर्बन क्रूजर हाईराइडर
टोयोटा अर्बन क्रूजर हाईराइडर को TNGA-B प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। इसमें पतली क्रोम स्ट्रिप के साथ फ्रंट ग्रिल और लोअर-पोजिशन LED हेडलैम्प्स के साथ LED DRLs भी दिए गए हैं।
गाड़ी के केबिन में 9-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 360-डिग्री कैमरा, हेड्स-अप डिस्प्ले (HUD) जैसी सुविधाएं मिलती हैं।
इसके अलावा, यह वायरलेस चार्जिंग, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, इलेक्ट्रिक सनरूफ जैसे फीचर्स से लैस है। इस गाड़ी की शुरुआती कीमत 10.86 लाख (एक्स-शोरूम) रुपये है।