स्काेडा भारत में ला रही किफायती इलेक्ट्रिक कार, एनाक EV के बाद देगी दस्तक
कार निर्माता स्कोडा भारत में एक किफायती इलेक्ट्रिक कार लाने की योजना बना रही है। हाल ही में एक कार्यक्रम के दौरान स्कोडा ऑटो बोर्ड के सदस्य मार्टिन जाह्न ने इस बारे में खुलासा किया है। यह बात भी समाने आई है कि यह आगामी EV एक स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहन (SUV) होगा, क्योंकि कंपनी भारतीय बाजार में SUVs की लोकप्रियता और मांग को भुनाना चाहती है। कंपनी नई इलेक्ट्रिक SUV को लाने से पहले प्रीमियम एनाक EV पेश करेगी।
नए इलेक्ट्रिक प्लेटफॉर्म पर भी पेश हो सकती है यह EV
आगामी इलेक्ट्रिक कार को फाॅक्सवैगन के MEB प्लेटफॉर्म पर भारतीय परिस्थिति के हिसाब से बदलाव कर तैयार किया जा सकता है। हालांकि, कंपनी ने एक पूरी तरह से नए इलेक्ट्रिक प्लेटफॉर्म भी लाने की संभावना जताई है। कार निर्माता का इरादा एक ऐसा वाहन बनाने का है, जो एक ही समय में किफायती और लाभदायक दोनों हो। संभावना है कि इसका डिजाइन हाल ही में पेश किए नई कोडियाक के डिजाइन से प्रेरित हो सकता है।
मौजूदा मॉडल को इलेक्ट्रिक में बदलने की भी है संभावना
इलेक्ट्रिक वाहन को किफायती बनाने की दिशा में मौजूदा वाहनों को इलेक्ट्रिक में बदलना बड़ा कदम हो सकता है। इससे वाहन को डिजाइन और विकसित करने की लागत कम हो जाएगी। लागत में कटौती के लिए इसे सिंगल मोटर FWD लेआउट के साथ करीब 40kWh से 45kWh क्षमता की बैटरी के साथ पेश किया जा सकता है। उम्मीद की जा रही है कि इस EV को 2025 में 12.5 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है।