कीवे SR 125 और बजाज पल्सर NS 125 की तुलना में जानिये कौन है बेहतर विकल्प
कीवे ने हाल ही में भारत में अपनी सबसे किफायती पेशकश SR 125 लॉन्च की है। यह बाइक रेट्रो डिजाइन स्टाइल पर आधारित है और प्रीमियम मोटरसाइकिल सेगमेंट में प्रतिस्पर्धा करती है। हालांकि, इस सेगमेंट में हमेशा से बजाज ऑटो की लोकप्रिय पल्सर NS 125 का दबदबा रहा है। यह कॉलेज के बच्चों और कामकाजी युवाओं के बीच अपने आकर्षक डिजाइन स्टाइल के कारण पहली पसंद बनी हुई है। इस लेख में इन दोनों बाइक्स की तुलना की गई है।
पल्सर NS 125 का लुक है अधिक आकर्षक
कीवे SR 125 में मस्कुलर 14.5-लीटर फ्यूल टैंक, गोल हेडलैंप यूनिट, डिजाइन वाले पैटर्न की सीट, गोल टेललैंप, पीछे की ओर हल्का सा उठा हुआ एग्जॉस्ट, सिंगल-पॉड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 17-इंच के वायर-स्पोक व्हील्स हैं। बजाज पल्सर NS 125 में एक्सटेंशन के साथ एक 12-लीटर फ्यूल टैंक, एक V-आकार में हलोजन हेडलाइट, स्प्लिट-टाइप सीटें, ट्विन LED टेललैंप, नीचे की ओर सिंगल एग्जॉस्ट, एक सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और 17-इंच के अलॉय व्हील मिलते हैं।
बजाज पल्सर NS 125 में है अधिक शक्तिशाली इंजन
कीवे SR 125 में 125cc का सिंगल सिलेंडर SOHC एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो अधिकतम 9.7hp की पावर और 8.2Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखती है। पल्सर NS 125 में 124cc का सिंगल सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन मिलता है, जो अधिकतम 12hp की पावर और 11Nm का पीक टॉर्क जेनरेट कर सकता है। इन दोनों ही मोटरसाइकिलों में ट्रांसमिशन के लिये पांच स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया जाता है।
कीवे में सेफ्टी पर दिया गया है अधिक ध्यान
राइडर की सुरक्षा के लिए जहां एक तरफ कीवे SR 125 में दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक दिये गए हैं, वहीं दूसरी तरफ बजाज पल्सर NS 125 के फ्रंट व्हील पर डिस्क ब्रेक और रियर व्हील ड्रम ब्रेक उपलब्ध हैं। इन दोनों बाइक्स के अगले हिस्से पर टेलिस्कोपिक फोर्क्स मिलते हैं। इसके अलावा पिछले हिस्से की बात करें तो SR 125 में डुअल शॉक एब्जॉर्बर हैं, जबकि पल्सर में मोनो-शॉक यूनिट दी गई है।
मोटरसाइकिलों के नये डिजाइन स्टाइल्स आ रहे लोगों को पसंद
बजाज ऑटो पल्सर NS 125 अपनी शुरुआत से ही भारतीय प्रीमियम मोटरसाइकिल सेगमेंट पर हावी रही है। यह बाइक कंपनी के पोर्टफोलियो में शामिल अन्य महंगी और दमदार बाइक्स के समान ही मजबूत स्ट्रीटफाइटर लुक देती है। हालांकि, भारतीय बाजार में अब धीरे-धीरे मोटरसाइकिलों के 'स्क्रैम्बलर' और 'नियो-रेट्रो' जैसे कुछ अन्य स्टाइल्स को भी पसंद किया जा रहा है। ऐसे में कीवे अपनी रेट्रो लुक SR 125 का इस्तेमाल कर इस बदलते ट्रेंड का फायदा उठा रही है।
आपको इनमें से कौनसी बाइक खरीदनी चाहिये?
भारत में कीवे SR 125 की एक्स शोरूम कीमत 1.19 लाख रुपये रुपये है, जबकि बजाज पल्सर NS 125 की कीमत 1.04 लाख रुपये है। हमारा वोट पल्सर NS 125 के पक्ष में जाता है, क्योंकि यह आधुनिक डिजाइन के साथ एक शक्तिशाली इंजन कीवे की तुलना में कम कीमत पर उपलब्ध कराती है। यह सेगमेंट की एक पैसा वसूल मोटरसाइकिल है। कीवे SR 125 का डिजाइन 1960 के दशक वाली मोटरसाइकिलों के आधार पर पुराना लगता है।