कीवे ने भारत में लॉन्च की दो नई बाइक्स, स्पोर्ट्स सेगमेंट में होगी जबरदस्त टक्कर
हंगरी की दिग्गज दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी कीवे (Keeway) ने भारतीय बाजार में अपनी दो नई मोटरसाइकिल K300 N और K300 R लॉन्च कर दी हैं। कंपनी ने दो दिन पहले ही इनकी लॉन्चिंग सूचना सोशल मीडिया हैंडल्स पर एक टीजर के माध्यम से दी थी। पिछले महीने ही कीवे ने रेट्रो सेगमेंट में अपनी दो क्रूजर बाइक्स भी लॉन्च की थीं, तभी से कयास लगाये जा रहे थे कि आने वाली दोनों बाइक्स स्पोर्ट्स सेगमेंट की होंगी।
कैसा है दोनों बाइक्स का लुक?
कीवे की दोनों बाइक्स को बेहतरीन स्पोर्टी लुक दिया गया है। इनमें LED हेडलाइट के साथ-साथ नई डिजाइन की गई टेललाइट, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन के साथ ब्लूटूथ सपोर्ट करने वाला डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी मिलता है। गौरतलब है कि ये बाइक्स GPS तकनीक के साथ हैं। साथ ही इनमें USB चार्जर की सुविधा भी है। इनके डिजाइन को दमदार दिखाने के लिये बड़े फ्यूल टैंक, स्प्लिट-स्टाइल सीट, डबल एग्जॉस्ट सिस्टम और डिजाइनर अलॉय व्हील्स भी दिए गए हैं।
क्या है इन मोटरसाइकिलों की इंजन क्षमता?
कीवे ने इन दोनों ही मोटरसाइकिलों में 292.4cc सिंगल सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया है। यह इंजन 27.1bhp की पावर और 25Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। ट्रांसमिशन के लिए दोनों को ही छह स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। कंपनी ने अगस्त में लॉन्च की गईं अपनी दो क्रूजर बाइक्स कीवे V302 C और K-लाइट 250V में क्रमशः 298cc और 250cc V-ट्विन इंजन दिए थे, जो इनसे कुछ बेहतर थे।
किन सुविधाओं के साथ हैं ये दोनो बाइक्स?
राइडर की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए कीवे ने दोनों बाइक्स में आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक उपलब्ध कराए हैं। तेज रफ्तार पर ब्रेक लगाने के दौरान राइडर को बाइक्स पर बेहतर कंट्रोल के लिए डुअल चैनल एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) की सुविधा दी गई है। राइड कम्फर्ट का ध्यान रखने के लिये सस्पेंशन के मामले में इन बाइक्स में आगे की तरफ इनवर्टेड फोर्क्स और पीछे दो तरफा स्प्रिंग्स सिस्टम दिये गए हैं।
क्या है इन बाइक्स की कीमत?
भारतीय बाजार में कीवे ने अपनी K300 N बाइक को 2.65 लाख रुपये और K300 R को 2.99 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत पर लॉन्च किया है। देश में इनका मुकाबला TVS अपाचे RR और BMW G310 RR जैसी अन्य स्पोर्ट्स बाइक्स से होगा।
न्यूजबाइट्स प्लस
गौरतलब है कि कीवे ने भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में अपने कारोबार की शुरुआत इसी साल मई से की है। यह हंगरी के एक मोटरसाइकिल निर्माता बेनेली समूह की सहयोगी कंपनी है। कीवे भारत इन दो मोटरसाइकिलों की लॉन्चिंग से पहले यहां अपने चार उत्पादों की बिक्री कर रही थी। कीवे के पोर्टफोलियो में V302C और K-Light 250V जैसी क्रूजर मोटरसाइकिलें, विएस्टे 300 मैक्सी स्कूटर और सिक्सटीज 300i रेट्रो स्कूटर शामिल हैं।