तीन नए कलर वेरिएंट्स में उपलब्ध होगी बजाज डोमिनार 250
क्या है खबर?
बजाज ऑटो ने ऐलान किया है कि इस महीने के अंत तक वह भारत में अपनी डोमिनार 250 मोटरसाइकिल को नए रंगों के विकल्प के साथ लॉन्च करेगी।
बाइक निर्माता ने इसे और आकर्षक बनाने के लिए तीन नए रंग विकल्प लॉन्च किए हैं। सभी नए रंग विकल्प डुअल-टोन पेंट में उपलब्ध होंगे, जिसमें सिट्रस रश और मैट सिल्वर, स्पार्कलिंग ब्लैक और मैट सिल्वर, और रेसिंग रेड और मैट सिल्वर मौजूद होंगे।
सेटअप
ऑल-LED लाइटिंग सेटअप के साथ मौजूद है डोमिनार 250
बजाज डोमिनार 250 को एक बीम फ्रेम पर बनाया गया है, इसमें एक मस्कुलर फ्यूल टैंक के साथ-साथ एक स्टेप-अप सीट भी दी गई है, जो इसे एक स्पोर्टी लुक देती है। इस बाइक को भारतीय बाजार में डोमिनार 400 के लोकप्रिय होने के बाद लॉन्च किया गया था।
इस बाइक में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, लाइटिंग के लिए फुल LED सिस्टम और 17 इंच के अलॉय व्हील्स उपलब्ध हैं।
मोटरसाइकिल फिलहाल रेड और वाइन ब्लैक रंग विकल्पों में उपलब्ध है।
जानकारी
248.77cc इंजन के साथ मौजूद है नई डोमिनार
बजाज डोमिनार 250 में BS6, सिंगल-सिलेंडर के साथ 248.77cc का इंजन दिया गया है, जो इसे 8,500rpm पर 26.6hp की शक्ति और 6,500rpm पर 23.5Nm का पिक टार्क जनरेट कराता है। बाइक में 6-स्पीड गियरबॉक्स गया है, जिससे आपको एक बेहतर ड्राइविंग एक्सपीरियंस मिलता है।
सुरक्षा
डुअल-चैनल ABS देता है बेहतर रोड हैंडलिंग
डोमिनार 250 के इस नए वेरिएंट्स में अन्य कोई बदलाव नहीं किया गया है।
बजाज डोमिनार 250 को सुरक्षा और सड़कों पर बेहतर संचालन के लिए इसमें ड्यूल चैनल ABS के साथ आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक दिए गए है, जो इसे बेहतर ब्रेकिंग सिस्टम प्रदान करता है।
वही अगर बाइक की सस्पेंशन ड्यूटी की बात करे तो इसमें सामने की तरफ टेलीस्कोपिक फोर्क और पीछे की तरफ मोनो-शॉक यूनिट दिया गया है ।
जानकारी
क्या रहेगी इसकी कीमत?
फिलहाल भारतरीय बाजार में बजाज डोमिनार 250 की कीमत 1.54 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। हालांकि, आगामी रंग विकल्पों के बाद यह बाइक अपने वर्तमान कीमत से कुछ महंगी सकती है, जिसके बारे में कंपनी लॉन्चिंग के समय बताएगी।