रॉयल एनफील्ड को टक्कर देने कीवे ने लॉन्च की अपनी क्रूजर बाइक K-लाइट 250V
हंगरी की ऑटोमोबाइल कंपनी कीवे (keeway) ने भारतीय बाजार में अपनी क्रूजर बाइक K-लाइट 250V को लॉन्च कर दिया है। देश में यह कंपनी की पहली बाइक है। इस बाइक को दो रंगों के विकल्प में लॉन्च किया गया है। इसके बेस वेरिएंट में मैट ब्लैक और टॉप वेरिएंट में मैट ब्लैक रंग को शामिल किया गया है। इस बाइक की बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी थी और अब जल्द ही इसकी डिलीवरी भी शुरू होने वाली है।
कैसा है बाइक का लुक?
डिजाइन की बात करें तो इस क्रूजर बाइक में टियरड्रॉप के आकार का फ्यूल टैंक, रियर-स्वेप्ट हैंडलबार, स्प्लिट-स्टाइल सीट, ट्विन एग्जॉस्ट सिस्टम और रियर-सेट फुटपेग की सुविधा उपलब्ध है। बाइक में गोल हेडलाइट के साथ-साथ टेललाइट, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन के साथ एक ब्लूटूथ को सपोर्ट करने वाला डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी उपलब्ध है जो GPS को भी सपोर्ट करता है। आपको बता दें कि बाइक में ऑल-LED सेटअप, USB चार्जर और डिजाइनर अलॉय व्हील्स दिए गए हैं।
पावरट्रेन के बारे में मिली है ये जानकारी
कंपनी की यह बाइक एक आधुनिक क्रूजर बाइक है। इस सेगमेंट में यह पहली बाइक है जिसमें बेल्ट ड्राइव सिस्टम के साथ V-ट्विन इंजन लगा है। जानकारी के अनुसार, यह इंजन 8,500rpm पर 18.7Hp की अधिकतम पावर और 5,500rpm पर 19Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। ट्रांसमिशन को सरल बनाने के लिए इस इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। यह एक लीटर पेट्रोल में 25 से 30 किलोमीटर की दूरी तय करेगी।
इन फीचर्स से लैस है बाइक
राइडर की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए कीवे K-लाइट 250V में आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। साथ ही ब्रेक लगाने के दौरान बेहतर संचालन के लिए ड्यूल चैनल एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) का प्रयोग किया गया है। सस्पेंशन का ध्यान रखते हुए बाइक में आगे की तरफ इनवर्टेड फोर्क्स और पीछे के छोर पर दो तरफा स्प्रिंग्स सिस्टम दिया गया है। यह एक क्रूजर बाइक है इसलिए इसे बेहद ही आरामदायक बनाया गया है।
इस कीमत पर लॉन्च हुई है बाइक
भारतीय बाजार में यह बाइक 2.89 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च हुई है। देश में इस बाइक का मुकाबला होंडा और रॉयल एनफील्ड की क्रूजर बाइक से होगा।
न्यूजबाइट्स प्लस
हाल ही में ऑटो कंपनी कीवे ने भारतीय बाजार में अपना विएस्टे 300 और सिक्सटीज 300i स्कूटर को पेश किया था। वर्तमान में कीवे कुल 98 देशों में वाहनों की बिक्री करती है और कंपनी इस साल के अंत तक भारत में कुल आठ उत्पादों को लॉन्च करने की योजना बना रही है। बता दें कि कंपनी के सभी उत्पादों को कंप्लीटली नॉक्ड डाउन (CKD) रूट के जरिए भारतीय बाजार में लाया जाएगा।