बजाज की इन मशहूर बाइकों की बढ़ी कीमतें, जानिए नए दाम
पिछले कुछ महीनों में कई ऑटोमोबाइल कंपनियों ने अपनी बाइकों के दाम बढ़ाए हैं और अब इस लिस्ट में बजाज का नाम भी जुड़ गया है। बजाज ने अपने BS6 मानकों वाले कुछ मॉडल्स के दाम 5,000 रुपये तक बढ़ा दिए हैं। इस लिस्ट में अवेंजर स्ट्रीट 160, अवेंजर क्रूज़ 220, पल्सर NS200 और पल्सर RS200 बाइकें शामिल हैं। आपको बता दें कि मात्र तीन दिन पहले ही बजाज ने अपनी बाइक डॉमिनार 250 की कीमत को कम किया था।
बजाज स्ट्रीट 160: नई कीमत- 1.08 लाख रुपये
बजाज स्ट्रीट 160 की कीमत में 4,000 रुपये तक की वृद्धि हुई है। इसे डायमंड फ्रेम पर क्रूज़र डिजाइन लुक दिया गया है। बाइक में टियरड्रॉप शेप्ड फ्यूल टैंक, डिजिटल इंस्ट्रुमेंट कंट्रोल, हाइलोजन लैंप और एलॉय व्हील जैसे फीचर्स हैं। बाइक में 160cc एयर कूल्ड इंजन मौजूद है, जो 14.8 हॉर्सपावर पर 13.7Nm टार्क उत्पन्न करता है। सुरक्षा के लिए आगे वाले पहिए में डिस्क ब्रेक और पीछे वाले में ड्रम ब्रेक के साथ सिंगल चैनल ABS दिया गया है।
बजाज क्रूज़ 220: नई कीमत- 1.32 लाख रुपये
अवेंजर क्रूज़ 220 की कीमत में भी 4,000 रुपये की वृद्धि हुई है। इसे लो स्लंग बॉडी शेप पर डिजाइन किया गया है। इसके अलावा बाइक में अडजेस्टबल विंडस्क्रीन, डिजिटल इंस्ट्रुमेंट पैनल, लंबा क्रूम फिनिश्ड एग्जॉस्ट और स्पोक्स व्हील जैसे फीचर्स उपलब्ध हैं। बाइक में 220cc ऑइल कूल्ड इंजन लगाया गया है, जो 18.8 हॉर्सपावर पर 17.6Nm का टार्क उत्पन्न करता है। सुरक्षा के लिये सामने के पहिये में डिस्क और पिछले पहिये में ड्रम ब्रेक दिया गया है।
बजाज पल्सर NS200: नई कीमत- 1.39 लाख रुपये
बजाज की इस बाइक की कीमत में भी 4,000 रुपये की वृद्धि हुई है। इस बाइक को मस्कुलर फ्यूल टैंक, सेमी डिजिटल इंस्ट्रुमेंट कंसोल, 17 इंच के एलॉय व्हील और हाइलोजन लैंप के जरिये स्पोर्टी लुक दिया गया है। पावर के लिये बाइक में 199.5cc लिक्विड कोल्ड इंजन दिया गया है, जो 24.2 हॉर्सपावर पर 18.5Nm का अधिकतम टार्क उत्पन्न करता है। सुरक्षा के लिये इसके दोनों पहियों में सिंगल चैनल ABS के साथ डिस्क ब्रेक दिया गया है।
बजाज पल्सर RS200: नई कीमत- 1.62 लाख रुपये
बजाज पल्सर RS200 की कीमत 5,000 रुपये तक बढ़ी है। इसे पूरी तरह से फेयर्ड डिजाइन लुक और डुअल टोन पेंटवर्क के साथ तैयार किया गया है। बाइक में फुल LED लाइटिंग सेटअप, डिजिटल इंस्ट्रुमेट कंसोल और 17 इंच के एलॉय व्हील दिए गए हैं। पावर के लिये इसमें 199.5cc का लिक्विड कोल्ड इंजन दिया गया है जो 24.2 हॉर्सपावर से 18.7Nm का अधिकतम टॉर्क उत्पन्न करता है। सुरक्षा के लिये दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक दिया गया है।