
दो दिन में बिकी 2021 सुजुकी हायाबुसा कावासाकी निंजा ZX-10R से कैसे है अलग? करें तुलना
क्या है खबर?
27 अप्रैल को सुजुकी ने भारत में 2021 हायाबुसा लॉन्च की थी। इंजन और शानदार लुक के कारण इसे काफी पसंद किया जा रहा है।
लॉन्च के महज दो दिनों के भीतर ही इसकी सभी यूनिट्स बिक गई हैं। इसके पहले बैच में 101 यूनिट्स थी, जो दो दिन में बिक गई। फिलहाल कंपनी ने इसकी बुकिंग लेना बंद कर दिया है।
इसका मुकाबला कावासाकी निंजा ZX-10R से हो रहा है।
आइये, जानें दोनों बाइक्स में क्या है अंतर।
डाइमेंशन्स
क्या है डाइमेंशन्स?
जानकारी के लिए बता दें कि इसके पहले मॉडल को 13 साल पहले लॉन्च किया गया था। अब 13 साल बाद कंपनी ने इसे अपडेट कर भारतीय बाजार में उतारा गया है।
इस नए मॉडल के डाइमेंशन्स की बात करें तो इसकी लम्बाई 2,180mm, चौड़ाई 735mm और ऊंचाई 1,165mm है। वहीं, इसका व्हीलबेस 1,480mm और ग्राउंड क्लीयरेंस 125mm है।
वहीं, कावासाकी निंजा ZX-10R की लम्बाई इससे कम 2,085mm, चौड़ाई 750mm, ऊंचाई 1,185mm, व्हीलबेस 1,450mm और ग्राउंड क्लीयरेंस 135mm है।
फीचर्स
किसमें दिए गए अधिक फीचर्स?
2021 सुजुकी हायाबुसा में LED हेडलाइट, नई डिजाइन की LED टेल लाइट्स, बड़ा डैशबोर्ड, नई TFT डिस्प्ले, बॉडी पैनल, फ्लाईस्क्रीन, रियर काउल के साथ-साथ पहले से बड़े क्रोम प्लेटेड ट्विन एग्जॉस्ट, प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, एनालॉग और डिजिटल कंसोल और फेयरिंग माउंटेड विंग मिरर लगे हैं।
कावासाकी निंजा ZX-10R में LED हेडलाइट्स, LED प्रोजेक्टर हेललाइट्स, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, डिजिटल कंसोल, पावर मोड, लॉन्च कंट्रोल और नेविगेशन जैसे फीचर्स हैं।
2021 हायाबुसा का वजन 264 किलोग्राम और कावासाकी निंजा ZX-10R में 207 किलोग्राम है।
इंजन
किसका इंजन है दमदार?
इंजन की बात करें तो 2021 सुजुकी हायाबुसा में लाइटर पिस्टन, नए कनेक्टिंग रॉड और फ्यूल इंजेक्टर के साथ 1,340cc का चार सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 190bhp की पावर के साथ-साथ 150Nm का टॉर्क देने में सक्षम है। साथ ही छह स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है।
कावासाकी निंजा ZX-10R में इससे कम 998cc का इंजन मिलता है, जो 203bhp की पावर और 114Nm का टॉर्क देता है और छह स्पीड गियरबॉक्स के साथ जुड़ा हुआ है।
सेफ्टी फीचर्स
किसमें दिए गए अधिक सेफ्टी फीचर्स?
दोनों कंपनियों ने अपनी बाइक्स में राइडर की सुरक्षा के लिए कई सेफ्टी फीचर्स दिए हैं।
2021 सुजुकी हायाबुसा में एंटी ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) के साथ-साथ दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक की सुविधा दी गई है।
इसके साथ ही कावासाकी निंजा ZX-10R में ABS के साथ आगे वाले पहिये पर 30mm के और पीछे वाले पहिये पर 220mm के डिस्क ब्रेक दिए गए हैं।
बता दें कि दोनों बाइक्स ट्यूबलेस एलॉय व्हील से लैस हैं।
जानकारी
क्या है कीमत?
कीमत की बात करें तो हायाबुसा के 2021 मॉडल को 16.4 लाख रुपये में उतारा गया है। वहीं, कावासाकी निंजा ZX-10R की कीमत इससे कम 14.99 लाख रुपये है। बता दें ये दोनों कीमतें एक्स शोरुम की हैं।