बजाज ने बढ़ाई पल्सर 180 डैगर एज की कीमत, हुई इतनी मंहगी
क्या है खबर?
पिछले कुछ दिनों में कई वाहन निर्माता कंपनियों ने अपनी बाइकों के दाम बढ़ाए हैं और अब ऑटोमोबाइल कंपनी बजाज ने भी अपनी बाइक पल्सर 180 डैगर एज की कीमत में बढ़ोतरी की है।
बाइक निर्माता कंपनी ने अपनी इस बाइक की कीमत में 3,456 रुपये की वृद्धि की है।
आपको बता दें कि इससे पहले भी बजाज ने अवेंजर स्ट्रीट 160, अवेंजर क्रूज 220, पल्सर NS200 और पल्सर RS200 के दाम बढ़ाए थे।
डिजाइन
चार कलर विकल्पों में उपलब्ध है यह बाइक
पल्सर 180 डैगर एज एडिशन का लुक एक्सटेंशन के साथ स्लोपिंग फ्यूल टैंक, स्प्लिट स्टाइल सीट, अपस्वेट एग्जॉस्ट और स्पोर्टी ग्राफिक्स से तैयार किया गया है।
इसके अलावा बाइक में सेमी डिजिटल इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर, ट्विन DRLs के साथ हाइलोजन हेडलैंप और ब्लैक ऑउट व्हील जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।
बाइक को वोल्कैनो रेड, स्फायर ब्लू, पर्ल व्हाइट और स्पार्कल ब्लैक जैसे चार शेड विकल्पों के साथ बाजार में पेश किया गया है।
परफॉर्मेंस और सुरक्षा
शानदार टेलिस्कोपिक फ्रंट और दमदार इंजन
बाइक में BS6 मानकों को पूरा करने वाला 178.6cc का सिंगल सिलेंडर, एयर कूल्ड इंजन दिया गया है जो कि 8,500rpm पर 17.03 हॉर्सपावर की क्षमता से 6,500rpm पर 14.52Nm का टार्क उत्पन्न करता है।
इसमें 5-स्पीड गियर बॉक्स दिया गया है। राइडर की सुरक्षा के लिये दोनों पहियों में ABS के साथ डिस्क ब्रेक फिट किया गया है।
सस्पेंशन के लिये सामने की तरफ टेलिस्कोपिक फ्रोक्स और पीछे की तरफ 5-वे अडजेस्टेबल नाइट्रॉक्स शॉक अब्जॉर्बर दिया गया है।
कीमत
इस कीमत पर उपलब्ध है पल्सर 180 की डैगर एडिशन एज
बढ़ी हुई संशोधित कीमत के बाद बजाज पल्सर 180 डैगर एज एडिशन की भारतीय ऑटो बाजार में नई एक्स शोरूम कीमत 1,13,363 रुपये हो गई है। इस बाइक की कीमत में 3,456 रुपये की वृद्धि हुई है।
वहीं बजाज पल्सर 150 डैगर एज वैरियंट की कीमत में कोई इजाफा नहीं किया गया है।
भारतीय बाजार में इस बाइक को होंडा की हॉर्नेट 2.0 और TVS की अपाचे RTR160 जैसी स्पोर्ट्स बाइकों से कड़ी चुनौती मिलती हुई दिखाई दे रही है।
जानकारी
पहले भी बढ़े थे इन बाइकों के दाम
इससे पहले बजाज स्ट्रीट 160, क्रूज 220 और पल्सर NS200 में 4,000 रुपये वृद्धि हुई थी, इनकी कीमतें क्रमशः 1.08 लाख, 1.32 लाख और 1.39 लाख रुपये है। पल्सर RS200 में 5,000 रुपये की वृद्धि हुई है, यह बाइक 1.62 लाख रुपये में उपलब्ध है।