रेजवानी वेंजेंस हुई लॉन्च, चार पहियों पर बुलेटप्रूफ किले जैसी है यह SUV
रेजवानी मोटर्स ने वैश्विक बाजारों के लिए अपनी नई वेंजेंस SUV लॉन्च कर दी है। इस कार को मीडिया रिपोर्ट्स में चार पहियों वाले टैंक की संज्ञा दी गई है। इसे ऊबड़-खाबड़ रास्तों पर आराम से चलाया जा सकता है। इसमें बुलेटप्रूफ बॉडी पैनल और आधुनिक तकनीक वाले फीचर्स से लैस शानदार केबिन भी दिया गया है। अमेरिकी ऑटो निर्माता कंपनी रेजवानी मोटर्स इसमें वैकल्पिक सैन्य सुरक्षा उपकरणों के तौर पर बुलेटप्रूफ ग्लास और रन-फ्लैट टायर भी प्रदान करती है।
रेजवानी वेंजेंस SUV में मिलते हैं 22 इंच के अलॉय व्हील
रेजवानी वेंजेंस मिलिट्री-स्टाइल मजबूत बॉडी पैनल्स के साथ बेहद ही दमदार लुक्स देती है। इसके फ्रंट में फंक्शनल एयर स्कूप्स, स्वेप्ट-बैक LED हेडलाइट्स, कंपनी की बैजिंग के साथ एक बड़ी ग्रिल और इंटीग्रेटेड स्किड प्लेट्स के साथ मजबूत बंपर और मस्कुलर क्लैमशेल हुड दिया गया है। इस SUV के साइड पर मैनुअल ORVMs, वैकल्पिक बुलेटप्रूफ विंडो, फ्लेयर्ड व्हील आर्च और 22-इंच के अलॉय व्हील मिलते हैं। इसके रियर में LED लाइटबार और बड़े एग्जोस्ट वेंट भी मिलते हैं।
SUV में हैं वेंटिलेटेड सीटें और हेड-अप डिस्प्ले
रेजवानी वेंजेंस के इंटीरियर में प्रीमियम लेदर अपहोल्स्ट्री के साथ एक शानदार सात-सीटर केबिन, डुअल-टोन डैशबोर्ड, वेंटिलेटेड सीटें, एक पैनोरमिक सनरूफ, एम्बिएंट लाइटिंग, एक हेड-अप डिस्प्ले (HUD), तीन-जोन वाला क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम और मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील दिया गया है। इस SUV में AR डिस्प्ले के साथ एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले के साथ एक टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट पैनल है। यात्रियों की सुरक्षा के लिये इस कार में कई एयरबैग भी मिलते हैं।
कई इंजन विकल्प के साथ उपलब्ध है रेजवानी वेंजेंस
रेजवानी वेंजेस SUV में 6.2 लीटर सुपरचार्ज्ड V8 इंजन दिया गया है, जो 682hp की पावर और 653Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। इसके अलावा यह कार 3.0 लीटर डूरामैक्स टर्बो डीजल इंजन और 6.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड V8 इंजन के विकल्प में भी उपलब्ध है। इस कार में आगे से टक्कर की स्थिति में चेतावनी के साथ ऑटोमैटिक ब्रेकिंग सिस्टम भी दिया गया है।
क्या है इस बुलेटप्रूफ SUV की कीमत?
मिलिट्री स्टाइल वाली रेजवानी वेंजेंस को खरीदार अपनी जरूरतों के हिसाब से ऑनलाइन कस्टमाइज भी कर सकते हैं। यह बुलेटप्रूफ कार अमेरिकी बाजार में 2.49 लाख डॉलर यानी लगभग 2.05 करोड़ रुपये की कीमत से शुरू होती है।
न्यूजबाइट्स प्लस
रेजवानी मोटर्स की स्थापना ईरानी-अमेरिकी उद्यमी फेरिस रेजवानी ने की थी, जो वेन्सर सार्थे के डिजाइनरों में से एक थे। इन्होंने पूर्व में एस्टन मार्टिन के साथ भी काम किया था। इनकी कंपनी रेजवानी मोटर्स वैश्विक कार बाजारों के लिए स्पोर्ट्स कार और बख्तरबंद वाहनों का उत्पादन करती है। रेजवानी वेंजेंस इस ब्रांड के 2023 पोर्टफोलियो में शामिल होने वाली तीसरी दमदार SUV है, जो हरक्यूलिस 6x6 और टैंक के बाद लॉन्च हुई है।