साल के अंत तक नई स्पोर्ट्सस्टर S बाइक लॉन्च करेगी हार्ले डेविडसन
क्या है खबर?
अमेरिकी दिग्गज मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी हार्ले डेविडसन अपनी नई बाइक स्पोर्ट्सस्टर S को लॉन्च करने की योजना बना रही है।
हार्ले डेविडसन अपनी इस नई बाइक को 2021 के आखिर में अमेरिकी ऑटोमोबाइल बाजार में लॉन्च करेगी। 2021 के अंत में ही यह बाइक डीलरशिप्स में ग्राहकों के लिए उपलब्ध हो जाएगी।
कंपनी ने अपनी इस बाइक को कई शानदार फीचर्स के द्वारा स्टाइलिश क्रूज लुक प्रदान किया है।
आइए जानते हैं बाइक के फीचर्स के बारे में।
डिजाइन
तीन कलर विकल्पों में उपलब्ध हो सकती है स्टाइलिश क्रूज
हार्ले डेविडसन की स्पोर्ट्सस्टर S बाइक को टियरड्रॉप शेप्ड फ्यूल टैंक, राइड ओनली सैडल, हाई माउंटेड डुअल एग्जॉस्ट, चौड़े हैंडलबार और रेक्टेंगुलर आकार के हेडलाइट के द्वारा क्रूज डिजाइन लुक पर तैयार किया गया है।
इसके अलावा इस बाइक में 4.0 इंच का ब्लूटूथ कनेक्टिविटी वाला TFT स्क्रीन और फुल LED लाइटिंग सेटअप दिया गया है। बाइक में ब्लैक ऑउट व्हील्स दिए गए हैं।
यह बाइक विविड ब्लैक, मिडनाइट क्रिम्सन और स्टोन वाश्ड पर्ल व्हाइट कलर विकल्पों में उपलब्ध होगी।
जानकारी
1,255cc के दमदार इंजन से मिलेगी शानदार परफॉर्मेंस
बाइक में 1,252cc का बेहद दमदार लिक्विड कोल्ड, रिवॉल्यूशन मैक्स 1250T इंजन दिया गया है, जो 121 हॉर्सपावर की क्षमता से 6,000rpm पर 125Nm का उच्चतम टार्क उत्पन्न करता है।
सुरक्षा
सुरक्षा के लिए ट्रैक्शन कंट्रोल जैसे कई पुख्ता इंतजाम
राइ़र की सुरक्षा के लिए हार्ले डेविडसन की इस बाइक के दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक की सुविधा दी गई है।
इसके अलावा इस बाइक में कॉर्नेरिंग ABS, ट्रैक्शन कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल और ड्रैग टॉर्क स्लिप कंट्रोल जैसे फीचर्स मौजूद हैं। यह बाइक स्पोर्ट्स, रोड और रेन जैसे तीन राइडिंग विकल्पों के साथ उपलब्ध है।
सस्पेंशन ड्यूटी के लिए इसमें सामने की तरफ 43 मिलीमीटर के इंवर्टेड फ्रोक्स और पिछले हिस्से में मोनो शॉक यूनिट की सुविधा दी गई है।
जानकारी
इस कीमत पर उपलब्ध होगी यह बाइक
अमेरिका बाजार में इस बाइक को 2021 के अंत में लॉन्च किया जाएगा और इसकी अनुमानित एक्सशोरूम कीमत 14,999 US डॉलर (लगभग 11.2 लाख रुपये) हो सकती है। भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में अभी इस बाइक के लॉन्च होने की कोई भी जानकारी नहीं है।