TVS अपाचे RTR 160 बनाम बजाज पल्सर 150: इंजन, फीचर्स के मामले में कौन है बेहतर?
क्या है खबर?
रोजाना इस्तेमाल के लिए बाइक खरीदने की इच्छा रखने वालों के लिए कम्यूटर बाइक बेहतर ऑप्शन होता है।
ये एंट्री लेवल बाइक्स होती हैं। ये बाकी की तुलना में सस्ती होती हैं और अच्छा माइलेज देती हैं।
वैसे तो इस सेगमेंट में भारत में कई बाइक्स शामिल हैं, लेकिन TVS अपाचे RTR 160 और बजाज पल्सर 150 लोकप्रिय कम्यूटर बाइक्स में से हैं।
आज हमने यहां इन दोनों बाइक्स के सभी फीचर्स बताकर इनकी तुलना की है।
डाइमेंशन्स
कौन सी बाइक है भारी?
हल्की बाइक को हैंडल करना आसान होता है। इसलिए लोग इस पर ध्यान देते हैं कि उसका वजन कितना है।
इस मामले में इन दोनों में से बेहतर ऑप्शन चुनने के लिए बता दें कि TVS अपाचे RTR 160, बजाज पल्सर 150 से हल्की है। इसका वजन 147 किलोग्राम, लम्बाई 2,035mm, चौड़ाई 790mm, ऊंचाई 1,050mm और व्हीलबेस 1357mm है।
वहीं, पल्सर 150 का वजन 150 किलोग्राम, लम्बाई उसके समान 2,035mm, चौड़ाई 750mm, ऊंचाई 1,115mm और व्हीलबेस थोड़ा कम 1,345mm है।
फीचर्स
लाइटिंग के लिए किसमें दिए गए बेहतर फीचर्स?
बेहतर लाइटिंग के लिए दोनों बाइक्स में हेडलाइट, टेल लाइट और टर्न सिग्नल लैंप दिया गया है। हालांकि, अपाचे RTR 160 में सभी LED लाइट्स और पल्सर 150 में हैलोजन हेडलाइट, LED टेल लाइट और बल्ब टर्न सिग्नल लैंप लगा है।
अपाचे RTR 160 में डिजिटल और पल्सर 150 में एनालॉग और डिजिटल कंसोल लगा है।
इसके अलावा अपाचे RTR 160 में कम 12 लीटर का फ्यूल टैंक और पल्सर 150 में 15 लीटर की कैपेसिटी का फ्यूल टैंक है।
इंजन
किस बाइक का इंजन है दमदार?
इन दोनों में से अपाचे RTR 160 का इंजन दमदार है। इसमें 159.7cc का SI, चार स्ट्रॉक ऑयल कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 9,250rpm पर 17.63bhp की पावर के साथ 7,250rpm पर 14.73Nm का टॉर्क देता है। साथ ही पांच स्पीड गियरबॉक्स से लैस होता है।
वहीं, पल्सर 150 में 149.5cc का चार स्ट्रॉक 2V इंजन लगा है। यह 8,500rpm पर 14bhp की पावर और 6,500rpm पर 13.25Nm का टॉर्क देता है और पांच स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा है।
जानकारी
किसकी माइलेज बेहतर?
जानकारी के मुताबिक अपाचे RTR 160 49.57-54.78 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है और इसकी टॉप स्पीड 114 किलोमीटर प्रति घंटा है। वहीं, पल्सर 50 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। इसकी टॉप स्पीड 110-115 किलोमीटर प्रति घंटा है।
सेफ्टी फीचर्स
सेफ्टी के लिए किसमें मिलते हैं अधिक फीचर्स?
राइडर की सुरक्षा के लिए अपाचे RTR 160 और पल्सर 160 में सिंगल चैनल एंटी ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) दिया गया है।
अपाचे RTR 160 में आगे वाले पहिये पर 270mm के डिस्क ब्रेक और पीछे वाले पर 130mm के ड्रम ब्रेक दिए गए हैं।
वहीं, पल्सर 160 में आगे वाले पहिये पर 280mm के डिस्क और पीछे वाले पर 230mm के डिस्क ब्रेक लगे हैं।
इसके अलावा दोनों बाइक्स में आगे की ओर टेलीस्कॉपिक फोर्क्स लगे हैं।
जानकारी
कौन सी बाइक है महंगी?
अपाचे RTR 160, पल्सर 150 से महंगी है। इसकी कीमत 1.07-1.10 लाख रुपये के बीच में है। वहीं, पल्सर 150 की शुरुआती कीमत 95,872 रुपये और टॉप मॉडल की कीमत 1.04 लाख रुपये है। ये कीमतें एक्स शोरुम की हैं।