हीरो Xpluse 200T से लेकर बजाज पल्सर RS200 तक, ये हैं 200cc इंजन वाली बेस्ट बाइक्स
भारत में 200cc इंजन वाली बाइक्स काफी पसंद की जाती हैं। इस सेगमेंट में भारतीय बाजार में कई मॉडल्स आते हैं। हीरो समेत अन्य दोपहिया वाहन निर्माता की 200cc इंजन वाली बाइक्स इस सेगमेंट की टॉप बाइक्स में शामिल हैं, जिनमें BS6 मानकों को पूरा करने वाला इंजन मिलता है। अगर आप भी BS6 कंप्लायंट 200cc इंजन वाली बाइक्स खरीदना चाहते हैं तो यहां इस सेगमेंट की कई अच्छी बाइक्स बताई गई हैं।
हीरो Xpluse 200T
इस सेगमेंट की टॉप बाइक्स की लिस्ट में हीरो मोटोकॉर्प की Xpluse 200T का नाम सबसे ऊपर है। इसमें BS6 मानकों को पूरा करने वाला 199.6cc का सिंगल सिलेंडर ऑयल कूल्ड दमदार इंजन दिया गया है, जो 17.83bhp की अधिकतम पावर और 16.15Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह 40 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। इसका वजन 154 किलोग्राम है। इसकी कीमत 1.12 लाख रुपये है। इसके फ्यूल टैंक की कैपेसिटी 13 लीटर है।
हीरो Xpulse 200
इस लिस्ट में दूसरा नाम हीरो की Xpluse 200 का है। इसमें भी हीरो Xpulse 200T की तरह 199.6cc का इंजन मिलता है। यह उसी के सामन 17.8bhp की पावर देता है, लेकिन उससे अधिक 16.45Nm का टॉर्क देने में सक्षम है। हालांकि, इसकी कीमत उससे ज्यादा 1.15 लाख रुपये है। इसका वजन 157 किलोग्राम और इसके फ्यूल टैंक में 13 लीटर फ्यूल आ सकता है। यह भी 40 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।
हीरो एक्स्ट्रीम 200S (Hero Xtreme 200S)
आगे लिस्ट में तीसरा नाम भी हीरो की बाइक Xtreme 200S का है। तीन कलर ऑप्शन्स में बिक्री के लिए उपलब्ध एक्स्ट्रीम 200S में BS6 कंप्लायंट 17.8bhp की पावर और 16.45Nm का टॉर्क देने वाला 199.6cc का इंजन मिलता है। इसका वजन 154.5 किलोग्राम और फ्यूल टैंक की कैपेसिटी 12.8 लीटर है। यह भी 40 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। यह बाजार में 1.18 लाख रुपये की कीमत में बिक्री के लिए उपलब्ध है।
बजाज पल्सर NS200 (Bajaj Pulsar NS200)
200cc इंजन वाली बेस्ट बाइक्स में चौथे नंबर पर बजाज की पल्सर रेंज की लोकप्रिय बाइक NS200 है। इसमें लगा 199.5cc का दमदार इंजन 24.13bhp की अधिकतम पावर के साथ-साथ 18.5Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। यह 35 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। बता दें कि इसके फ्यूल टैंक में 12 लीटर फ्यूल आ सकता है। इसका वजन 156 किलोग्राम है। वहीं, इसकी कीमत 1.33 लाख रुपये है।
बजाज पल्सर RS200 (Bajaj Pulsar RS200)
ऊपर बताई गई बाइक्स के अलावा इस सेगमेंट की शानदार बाइक्स में और भी नाम शामिल हैं, जिनमें बजाज पल्सर RS200 भी है। इसका BS6 मानकों को पूरा करने वाला 199.5cc का इंजन 24.13bhp की अधिकतम पावर के साथ-साथ 18.7Nm का अधिकतम टॉर्क देने में सक्षम है। यह 35 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। साथ ही इसका वजन 166 किलोग्राम और फ्यूल टैंक की कैपेसिटी 13 लीटर है। इसकी कीमत 1.53 लाख रुपये है।