बाइक और कार चोरी होने के डर को करें दूर, लगवाएं ये डिवाइसेस
क्या है खबर?
आए दिन कार और बाइक चोरी होने की खबरें मिलती रहती हैं। इस कारण लोग कार या बाइक को हर जगह ले जाने से डरते हैं। हालांकि, कई बार घर के बाहर से भी वाहन चोरी हो जाते हैं।
वहीं कई बार लोगों की लापरवाही से भी चोरी होती है, लेकिन इस डर से बाइक या कार को गैराज से बाहर निकालने से डरना नहीं चाहिए।
कुछ तरीकों से कार और बाइक को चोरी होने से बचाया जा सकता है।
टॉयर लॉक
लगाएं टायर लॉक
कार और बाइक को चोरी होने से बचाने के लिए उन में टायर लॉक लगाना चाहिए।
यह लॉक आपकी कार और बाइक के टायर में लग जाता है। इससे वह आगे नहीं बढ़ते और चोरी होने से बच जाते हैं।
टायर लॉक बहुत ही मजबूत होते हैं। इसलिए चोर भी ऐसी कार और बाइक को चोरी करने से बचते हैं, जिन में टायर लॉक लगा होता है।
वाहन को चोरी से बचाने का यह सस्ता और अच्छा उपाय है।
GPS ट्रैकर
कार में लगाएं GPS ट्रैकर
कार में GPS ट्रैकर लगवाना बहुत जरूरी है। आपकी कार जहां भी जाएगी यह उसे ट्रैक करता रहेगा और आपके फोन पर नोटिफिकेशन भेजता रहेगा।
इसकी मदद से आपको कार की लोकेशन पता चलती रहेगी।
इससे चोरी होने पर कार की लोकेशन का पता चलता रहेगा। साथ ही इससे एक और फायदा होता है कि अगर आपकी कार ड्राइवर या अन्य कोई चलाता है तो आपको पता रहेगा कि वह कहां-कहां आपकी कार ले जाता है।
जानकारी
स्टीयरिंग व्हील लॉक
स्टीयरिंग व्हील लॉक भी टॉयर लॉक की तरह ही होता है। इससे स्टीयरिंग व्हील लॉक हो जाता है। इससे चोर कार या बाइक को कहीं भी नहीं ले जा पाएगा क्योंकि वह स्टीयरिंग का उपयोग ही नहीं कर पाएगा।
गियर लॉक
गियर लॉक लगवाएं
गियर लॉक भी स्टीयरिंग व्हील लॉक और टॉयर लॉक की तरह ही होता है। इसे लगवाने से आपकी कार के गियर लॉक हो जाते हैं और बिना गियर के कोई भी कार ड्राइव नहीं कर सकता है।
कई बार कार ऐसी जगह पार्क होती है कि उसे बैक कर ही बाहर निकाला जा सकता है और गियर लॉक होने पर चोर ऐसा नहीं कर पाएगा। इससे कार चोरी होने से बच जाएगी और नुकसान नहीं होगा।
अलार्म
बाइक और कार में लगाएं अलार्म
ऊपर बताई गए तरीकों के अलावा आप एक अन्य तरीके से बाइक और कार की सुरक्षा कर सकते हैं।
आप अपनी कार और बाइक में अलार्म भी लगा सकते हैं। इससे जब भी कोई आपकी कार या बाइक को हाथ लगाएगा तो उसमें तेज अलार्म बजेगा और आपकी कार या बाइक चोरी होने से बच जाएगी।
अगर आप इन सभी बातों का ध्यान रखेंगे तो कार और बाइक चोरी होने से बच जाएंगे।