
कर्नाटक में मैन्युफैक्चरिंग यूनिट खोलेगी टेस्ला, मुख्यमंत्री येदियुरप्पा ने दी जानकारी
क्या है खबर?
अमेरिका की दिग्गज इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी टेस्ला भारत में अपनी पहली मैन्युफैक्चरिंग यूनिट खोलेगी।
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने बताया है कि कंपनी की भारत में पहली मैन्युफैक्चरिंग यूनिट कर्नाटक में खुलेगी।
इसकी घोषणा उन्होंने बजट से राज्य को मिलने वाले लाभों के बारे में बताते हुए की।
इससे देश में इलेक्ट्रिक कारों का चलन बढ़ाने में मदद मिलेगी और लोगों को अच्छी इलेक्ट्रिक कारें खरीदने का मौका भी मिलेगा।
इंडस्ट्रियल कॉरिडोर
तुमकुर में होगी इंडस्ट्रियल कॉरिडोर की स्थापना
टेस्ला के कर्नाटक में मैन्युफैक्चरिंग यूनिट स्थापित होने की घोषणा करने के अलावा येदियुरप्पा ने यह भी कहा कि 7,725 करोड़ रुपये की लागत से बेंगलुरु के तुमकुर जिले में एक इंडस्ट्रियल कॉरिडोर स्थापित किया जाएगा। इस कारण 2.8 लाख नई नौकरियां निकलेंगी।
बता दें कि एलन मस्क के स्वामित्व वाली इलेक्ट्रिक कार निर्माता टेस्ला ने जनवरी में बेंगलुरु में टेस्ला इंडिया मोटर्स और एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड के नाम से कंपनी का रजिस्ट्रेशन कर भारत में प्रवेश किया था।
जानकारी
तीन हैं कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर
टेस्ला ने रजिस्ट्रेशन करा बेंगलूरू के रिचमंड सर्कल जंक्शन पर 8 जनवरी को ऑफिस खोला है।
इस कंपनी का रजिस्ट्रेशन नंबर 142975 है।
कंपनी के तीन बोर्ड ऑफ डायरेक्टर डेविड जॉन फेन्सटीन, वेंकटरंगम श्रीराम और वैभव तनेजा हैं।
इससे पहले भी कंपनी कई बार भारत में प्रवेश करने की योजना बना चुकी है।
हालांकि, कुछ कारणों से उसकी योजना सफल नहीं हो पाई, लेकिन अब कई प्रयासों के बाद आखिरकार टेस्ला ने भारत में प्रवेश कर लिया है।
जानकारी
महाराष्ट्र ने दिया था टेस्ला को प्लांट लगाने का न्योता
महाराष्ट्र के पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे ने अक्टूबर में ट्वीट कर टेस्ला को अपने राज्य में आने का न्योता दिया था, लेकिन टेस्ला ने बेंगलुरु में कंपनी का रजिस्ट्रेशन करा लिया। हालांकि, इसे लेकर कुछ लोगों ने महाराष्ट्र सरकार की आलोचना भी की थी।
इलेक्ट्रिक कारें
कंपनी भारत में लॉन्च करेगी सस्ती इलेक्ट्रिक कारें
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आने वाले समय में टेस्ला भारत में सस्ती इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च कर सकती है।
अमेरिका के रिसर्च और डिवलपमेंट सेंटर में सस्ती इलेक्ट्रिक कारों को बनाया जा रहा है।
खबरों के मुताबिक, ये कारें टेस्ला मॉडल 3 से भी कम कीमत में भारत आ सकती हैं।
इससे पहले कंपनी इसी साल अपनी मॉडल 3 को भारत में उतार सकती है। इसमें 60Kwh की लिथियम आयन बैटरी दी जाएगी।
साथ ही इसकी टॉप स्पीड 162mph होगी।
टेस्ला कारें
क्यों लोकप्रिय हैं टेस्ला की कारें?
कैलिफोर्निया में स्थित टेस्ला इलेक्ट्रिक कारें बनाने वाली दिग्गज कंपनी है।
इसकी कारों की डिजाइन उनकी खासियत में एक से है। टेस्ला की कारें दिखने में अन्य इलेक्ट्रिक कारों से अलग और बेहद शानदार होती हैं।
इसके साथ ही इसकी कारों में दिया जाने वाला बैटरी पैक भी अन्य इलेक्ट्रिक कारों की अपेक्षा अच्छा होता है और अधिक रेंज देता है।
टेस्ला की कुछ प्रमुख कारों में टेस्ला मॉडल 3 और मॉडल S शामिल है।