
कांग्रेस का आरोप, येदियुरप्पा ने भाजपा के शीर्ष नेतृत्व को दी 1,800 करोड़ रुपये रिश्वत
क्या है खबर?
शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस ने आरोप लगाया कि कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व को 1,800 करोड़ रुपये की रिश्वत दी थी।
कांग्रेस ने जिस समिति को रिश्वत दिए जाने का आरोप लगााय है, उसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई बड़े केंद्रीय मंत्री शामिल हैं।
कांग्रेस ने अपने आरोपों के लिए येदियुरप्पा की 'येद्दी डायरी' को आधार बनाया है।
आइए जानते हैं कांग्रेस ने इस दौरान क्या-क्या आरोप लगाए।
आधार
न्यूज मैगजीन की रिपोर्ट के आधार पर कांग्रेस का आरोप
कांग्रेस की प्रेस कॉन्फ्रेंस में पार्टी प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने 'कारवां' मैगजीन में छपी एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए यह आरोप लगाए।
उन्होंने कहा कि रिपोर्ट में 'येद्दी डायरी' का जिक्र किया गया है, जिसमें भाजपा के शीर्ष नेतृत्व को 1800 करोड़ रिश्वत देने की बात लिखी हुई है।
उन्होंने आरोप लगाया कि ये रिश्वत बीजेपी की केंद्रीय कमेटी को दी गई थी, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राजनाथ सिंह, अरुण जेटली और नितिन गडकरी जैसे बड़े नेता शामिल हैं।
सवाल
कांग्रेस ने पूछा, क्यों नहीं की गई डायरी पर कार्रवाई?
कांग्रेस का आरोप है कि येदियुरप्पा के हस्ताक्षर वाली यह डायरी 2017 से आयकर विभाग के पास थी, लेकिन फिर भी इस पर कार्रवाई नहीं की गई।
सुरजेवाला ने सवाल किया कि अगर यह डायरी सही नहीं थी तो मोदी सरकार जांच के लिए तैयार क्यों नहीं हुई।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को सामने आकर सच बताया चाहिए ताकि पता चल जाए कि चौकीदार चोर है या फिर जांच को तैयार है।
ट्विटर पोस्ट
कांग्रेस- मोदी ने क्यों नहीं कराई डायरी की जांच?
Randeep Surjewala,Congress: Is it true or false? The diary with BS Yeddyurappa's sign on it was with the Income Tax Department since 2017. If that is the case why did Modi ji and BJP did not get it investigated? https://t.co/mzQV53tp00
— ANI (@ANI) March 22, 2019
प्रतिक्रिया
कांग्रेस पर मानहानि का मुकदमा करेंगे येदियुरप्पा
कांग्रेस के आरोपों पर भाजपा नेता येदियुरप्पा ने कहा कि कांग्रेस ने यह सारी कहानी गढ़ी है और वह उसके खिलाफ मानहानि का मुकदमा करेंगे।
उन्होंने सफाई देते हुए कहा, "कांग्रेस और उसके नेताओं के पास कहने को कुछ नहीं बचा है। वह मोदीजी की बढ़ती लोकप्रियता से बौखला गए हैं। वह लड़ाई शुरु होने से पहले ही उसे हार चुके हैं।"
उन्होंने दावा किया कि आयकर अधिकारी पहले ही इन सबूतों को जाली और नकली साबित कर चुके हैं।
ट्विटर पोस्ट
येदियुरप्पा ने कहा, मोदीजी की लोकप्रियता से बौखला गई है कांग्रेस
BS Yeddyurappa, BJP: They have planted the story in the media to gain mileage in the upcoming elections. Issues raised by Congress leaders are irrelevant and false. I'm discussing with the senior advocates to file a defamation case against the concerned person also. https://t.co/lECh5weSVG
— ANI (@ANI) March 22, 2019