जनवरी में कैसी रही रॉयल एनफील्ड की बिक्री? जानिए कितने दोपहिया वाहन बेचे
दिग्गज दोपहिया वाहन निर्माता रॉयल एनफील्ड ने साल के पहले महीने जनवरी में बिक्री के मामले में बढ़त हासिल की है। सेल्स रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने पिछले महीने कुल (घरेलू और निर्यात) 76,187 मोटरसाइकिल बेची हैं, जो जनवरी, 2023 की 74,746 की तुलना में 2 फीसदी ज्यादा हैं। इनमें से 70,556 बाइक्स भारतीय बाजार में बिकी हैं, जबकि 5,631 का निर्यात किया गया है। यह आंकड़ा पिछले साल इसी महीने में क्रमश: 67,702 और 7,044 रहा था।
350cc बाइक्स का बिक्री में सबसे बड़ा योगदान
कंपनी की कुल बिक्री में सबसे ज्यादा 88.76 फीसदी हिस्सेदारी 350cc बाइक्स की रही है, जिसमें बुलेट 350, हंटर 350, मीटियोर 350 और क्लासिक 350 जैसे मॉडल शामिल हैं। पिछले महीने 350cc की 67,620 मोटरसाइकिल बेची गई हैं। हालांकि यह पिछले साल इसी महीने में बिकीं 68,183 की तुलना में सालाना आधार पर 0.83 फीसदी की मामूली गिरावट है। मासिक आधार पर पिछले महीने की तुलना में दिसंबर, 2023 में 22.06 फीसदी कम 55,401 350cc बाइक्स की बिक्री हुई थी।
दूसरे सेगमेंट की बिक्री में ऐसी है हिस्सेदारी
पिछले महीने रॉयल एनफील्ड के पोर्टफोलियो में शामिल 411cc, 450cc और 650cc की 8,567 बाइक्स बिकी हैं, जो कुल बिक्री में 11.24 फीसदी का योगदान देती हैं। हालांकि, यह पिछले साल इसी महीने में बिके 6,563 दोपहिया वाहनों की तुलना में सालाना आधार पर 30.53 फीसदी अधिक हैं। दिसंबर, 2023 में बिकी 7,986 मोटरसाइकिल्स से तुलना करें तो पिछले महीने इस मासिक आधार पर बिक्री में 7.28 फीसदी की वृद्धि हुई है।