डुकाटी ने स्क्रैम्बलर बाइक्स के लिए पेश की नई एक्सेसरीज, जानिए क्या-क्या हैं शामिल
क्या है खबर?
प्रीमियम बाइक निर्माता डुकाटी ने पिछले साल भारतीय बाजार में स्क्रैम्बलर बाइक्स की एक नई रेंज लॉन्च की थी।
अब कंपनी ने स्क्रैम्बलर रेंज के लिए एक्सेसरीज की एक नई रेंज की घोषणा की है। ग्राहक अपने नजदीकी डीलरशिप पर इन नई एक्सेसरीज को अपनी स्क्रैम्बलर मोटरसाइकिल में फिट करा सकते हैं।
इनमें सबसे खास नया टर्मिग्नोनी साइलेंसर है, जो ब्लैक स्लीव और कार्बन फाइबर एंड कैप के साथ एग्जॉस्ट नोट और बाइक के लुक को बढ़ाता है।
स्पोक रिम्स
स्पोक रिम्स भी लगवाने की है सुविधा
डुकाटी की स्क्रैम्बलर बाइक्स अलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर के साथ आती है, लेकिन रेट्रो लुक के लिए कंपनी एक्सेसरीज के रूप में स्पोक रिम्स की पेशकश कर रही है, जो एल्यूमीनियम से बने हैं।
इसके अलावा, क्विकशिफ्टर की भी पेशकश कर रही है, जो क्लच का उपयोग किए बिना और थ्रोटल को बंद किए बिना गियर को ऊपर और नीचे शिफ्ट करने की सुविधा देती है।
साथ ही मल्टीमीडिया सिस्टम से इंटीग्रेटेड एक नया टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन भी मिलेगा।
अन्य एक्सेसरीज
अन्य एक्सेसरीज में ये भी हैं शामिल
डुकाटी ने स्क्रैम्बलर बाइक्स के लिए बेहतरीन एल्यूमीनियम मशीनीकृत एलिमेंट्स की पेशकश कर रही है। यह किट CNC मशीनीकृत ईंधन कैप, हैंडलबार काउंटरवेट, हैंडलबार लीवर और फुटरेस्ट के साथ आती है।
अन्य एक्सेसरीज में बिलेट एल्यूमीनियम से बने LED टर्न इंडिकेटर्स भी पेश किए हैं। इसमें एक एल्यूमीनियम अंडर-पैन सुरक्षात्मक प्लेट है, जो ऑफ-रोडिंग या बड़े स्पीडब्रेकर से इंजन के निचले हिस्से की सुरक्षा करती है।
डुकाटी दोपहिया वाहन में रियर-व्यू मिरर और हाई-लाइसेंस प्लेट होल्डर भी दे रही है।