LOADING...
नए हीरो डेस्टिनी 125 एक्सट्रीम के बदलावों की मिली झलक, शानदार होगा लुक 
नए हीरो डेस्टिनी 125 एक्सट्रीम को पूरी तरह नया लुक मिलेगा

नए हीरो डेस्टिनी 125 एक्सट्रीम के बदलावों की मिली झलक, शानदार होगा लुक 

Sep 04, 2024
07:53 pm

क्या है खबर?

हीरो मोटोकॉर्प इस सप्ताह के अंत तक अपडेटेड डेस्टिनी 125 स्कूटर लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। दोपहिया वाहन निर्माता की ओर से जारी किए टीजर में भी कंपनी ने जल्द लॉन्च के संकेत दिए हैं। इसके अलावा टीजर से पता चलता है कि आगामी हीरो डेस्टिनी 125 एक्सट्रीम में कई नए फीचर्स और अपडेटेड इंजन के साथ स्टाइलिंग में भी सुधार देखने को मिलेगा। यह स्कूटर होंडा एक्टिवा 125, सुजुकी एक्सेस 125 और TVS जुपिटर को टक्कर देगा।

बदलाव 

डिजाइन में मिलेंगे ये बदलाव  

टीजर में नई हीरो डेस्टिनी 125 एक्सट्रीम में किए गए बदलावों का पता चला है। इसमें नए डिजाइन वाले हेडलैंप काउल के साथ नए सिग्नेचर LED DRL मिलेंगे, जो अधिक रेट्रो लुक में नजर आते हैं। इस स्कूटर को आकर्षक लुक देने के लिए इंडीकेटर्स को फ्रंट एप्रन में सेट किया है। दोपहिया वाहन में सामने नया H-आकार का पैटर्न, पीछे इंडीकेटर के साथ नई H-आकार की LED टेललाइट और इंटीग्रेटेड बैकरेस्ट के साथ एक नया ग्रैब रेल दिया है।

पावरट्रेन 

मौजूदा मॉडल के समान होगा पावरट्रेन 

नए डेस्टिनी 125 में फ्रंट और रियर पैनल के साथ-साथ रियरव्यू मिरर सहित पूरे स्कूटर में ब्रास एक्सेंट दिए गए हैं। इसके अलावा एक नया सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल भी मिलने की भी उम्मीद है और अलॉय व्हील नए हीरो जूम 110 के समान नजर आते हैं। आगामी स्कूटर में मौजूदा मॉडल के समान 124.6cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन मिलेगा, जिसे CVT यूनिट के साथ जोड़ा जाएगा। इसकी शुरुआती कीमत लगभग 85,000 रुपये (एक्स-शोरूम) रखी जा सकती है।

ट्विटर पोस्ट

ऐसा होगा नए डेस्टिनी स्कूटर का लुक