बजाज फ्रीडम CNG बाइक का किफायती वेरिएंट आया नजर, मिलेंगे ये बदलाव
दोपहिया वाहन निर्माता बजाज दुनिया की पहली CNG बाइक फ्रीडम 125 लॉन्च करने के बाद इसका एक किफायती वेरिएंट लाने की तैयारी कर रही है। यह मॉडल अगले साल फरवरी-मार्च के आस-पास आने की उम्मीद है। इसे हाल ही में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है और इसमें लागत कम करने के लिए की गई कटाैती की झलक मिलती है। बजाज फ्रीडम 125 का किफायती वेरिएंट आने से लोगों के लिए CNG संचालित बाइक खरीदना आसान हो जाएगा।
इन फीचर्स में मिलेगी कटौती
कीमत में कटौती के लिए आगामी CNG बाइक में नजर आए बदलाव देखें तो इसमें हेडलाइट एक LED के बजाय एक हैलोजन यूनिट प्रतीत होती है और हेडलाइट ब्रैकेट भी नया है। इसके साथ ही बजाज ने टेलीस्कोपिक फोर्क के चारों ओर लगे कफन को भी हटा दिया है और इसकी जगह फोर्क गेटर्स लगाए हैं। बॉडी पैनल पर मौजूदा बाइक के कई रंगों वाले ग्राफिक्स के बजाय सिंगल-टोन रंग है और नए फेंडर और स्प्लैटर गार्ड भी दिए हैं।
ऐसा होगा बाइक का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर
फीचर्स के मामले में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ ऑल-डिजिटल डिस्प्ले के बजाय एक बेसिक इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलने की उम्मीद है, जिसका एक हिस्सा एनालॉग और दूसरा डिजिटल क्लस्टर होगा। इसके अलावा बाइक का चेसिस और इंजन मौजूदा मॉडल के समान ही रहने की उम्मीद है। इसमें 125cc इंजन मिलेगा, जो 9.3bhp की पावर और 9.7Nm टॉर्क पैदा करता है, जिसे 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा। इस दोपहिया वाहन की कीमत मौजूदा मॉडल की शुरुआती 94,995 रुपये (एक्स-शोरूम) से कम होगी।