
लोटस ने भारत में लॉन्च की अपनी पहली कार एलेट्रे, इतनी है कीमत
क्या है खबर?
ब्रिटिश स्पोर्ट्स कार निर्माता लोटस ने आज (9 नवंबर) अपनी एलेट्रे इलेक्ट्रिक SUV के लॉन्च के साथ आधिकारिक तौर पर भारतीय बाजार में दस्तक दे दी है।
इस गाड़ी को आकर्षक डिजाइन और शानदार फीचर्स के साथ 3 वेरिएंट- एलेट्रे, एलेट्रे S और एलेट्रे R में उतारा गया है।
इस मौके पर कंपनी ने नई दिल्ली में अपना पहला आउटलेट भी खोला है, जिसके जरिए एक्सक्लूसिव मोटर्स इस गाड़ी की बिक्री करेगी।
खासियत
इन सुविधाओं से लैस है एलेट्रे
लोटस एलेट्रे स्पोर्टी लुक में आती है, जिसमें स्लीक L-आकार की LED हेडलाइट्स और एक बड़ा फ्रंट एयर डैम है, जो इसे आक्रामक लुक देता है।
इसके अलावा, गाड़ी में ढलान वाली छत, 5-स्पोक अलॉय व्हील्स, एक रेक्ड टेलगेट, स्लीक कनेक्टेड LED टेल लैंप और आक्रामक स्टाइल वाला बंपर मिलता है।
लेटेस्ट कार के केबिन में 15.1-इंच का फ्लोटिंग इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन, डिजिटल ड्राइवर का डिस्प्ले और यात्रियों के लिए तीसरा डिस्प्ले मिलता है।
कीमत
लोटस एलेट्रे की शुरुआती कीमत: 2.55 करोड़ रुपये
लोटस एलेट्रे को भारत में 2 पावरट्रेन विकल्पों में पेश किया गया है और तीनों वेरिएंट में ड्यूल मोटर सेटअप के साथ समान 112kWh क्षमता का बैटरी पैक मिलता है।
इस इलेक्ट्रिक कार की बैटरी एक बार चार्ज करने पर 600 किलोमीटर की रेंज देती है। यह 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में 4.5 सेकेंड लेती है और 258 किमी/घंटा टॉप स्पीड से दौड़ सकती है।
इसकी शुरुआती कीमत 2.55 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है।