मारुति सुजुकी एरिना मॉडलों को मिला पर्ल ब्लैक एडिशन, जानिए इनके फीचर्स
मारुति सुजुकी ने भारत में 40 साल पूरे कर लिए हैं। इस मौके पर कंपनी ने अपने सभी एरिना मॉडलों को पर्ल ब्लैक एडिशन में लॉन्च कर दिया है। पिछले महीने ही कंपनी अपने सभी नेक्सा मॉडलों को ब्लैक एडिशन में लॉन्च कर चुकी है। लुक और फीचर्स के मामले में ये सभी नए मॉडल्स अपने स्टैंडर्ड मॉडल के समान होंगे। हालांकि, इन्हे खास शाइनिंग पर्ल ब्लैक रंग में पेंट किया गया है। आइये इनके बारे में जानते हैं।
मारुति सुजुकी ऑल्टो K10: कीमत 3.99 लाख रुपये से शुरू
मारुति सुजुकी ऑल्टो K10 में तराशा हुआ बोनट, स्वेप्ट-बैक हेडलैंप, हनीकॉम्ब-मेश ग्रिल, रैप-अराउंड टेललाइट्स और 14-इंच के स्टील व्हील उपलब्ध हैं। इसमें आधुनिक डैशबोर्ड डिजाइन, पावर विंडो, मैनुअल AC, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्मार्टप्ले टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट पैनल, डुअल एयरबैग, ABS और रियर पार्किंग सेंसर के साथ पांच सीटर केबिन मिलता है। हैचबैक में 1.0-लीटर का K10C डुअलजेट K-सीरीज पेट्रोल इंजन (65.7hp/89Nm) उपलब्ध है। ये सभी फीचर्स नए ऑल्टो पर्ल एडिशन में उपलब्ध हैं।
मरुति सुजुकी S-प्रेसो: कीमत 4.25 लाख रुपये से शुरू
मारुति सुजुकी S-प्रेसो पर्ल ब्लैक एडिशन में क्लैमशेल हुड, स्वेप्टबैक हैलोजन हेडलाइट्स, क्रोम-स्लेटेड ग्रिल, स्किड प्लेट्स, ब्लैक क्लैडिंग के साथ फ्लेयर्ड व्हील आर्च और C-शेप टेललैंप्स दिए गए हैं। इसमें ऑल-ब्लैक डैशबोर्ड, फैब्रिक अपहोल्स्ट्री, मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, मैनुअल AC, डुअल एयरबैग और एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) के साथ पांच सीटर केबिन दिया गया है। कार में 1.0-लीटर का नेचुरल रूप से एस्पिरेटेड, K-सीरीज डुअलजेट पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 65.7hp की पावर और 89Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
मारुति सुजुकी वैगनआर: कीमत 5.53 लाख रुपये से शुरू
मारुति सुजुकी वैगनआर में एक मस्कुलर बोनट, स्वेप्ट-बैक हैलोजन हेडलाइट्स, क्रोम-एक्सेंटेड ग्रिल, विंडस्क्रीन और एक चौड़ा एयरडैम दिया गया है। अंदर की तरफ इसमें मिनिमलिस्ट डैशबोर्ड, 2-DIN इंफोटेनमेंट कंसोल, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, डुअल एयरबैग्स और ABS दिए गए हैं। इस हैचबैक कार में 67hp की पावर जनरेट करने वाला 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन, 56hp की पावर जनरेट करने वाला CNG इंजन और एक 89hp की पावर वाला 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन का विकल्प दिया गया है।
मारुति सुजुकी डिजायर: कीमत 6.44 लाख रुपये से शुरू
मारुति सुजुकी डिजायर ब्लैक एडिशन में एक मस्कुलर हुड, ब्लैक-आउट प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, बंपर-माउंटेड फॉग लाइट्स, 15-इंच के अलॉय व्हील और रैप-अराउंड LED टेललैंप्स दिए गए हैं। इसमें पांच सीटों वाला आरामदायक केबिन के साथ कीलेस एंट्री, इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 7.0-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और डुअल एयरबैग दिए गए हैं। इस सेडान कार को 1.2-लीटर डुअलजेट, चार-सिलेंडर, K-सीरीज इंजन (89hp/113Nm) के साथ उतारा गया है। साथ ही इसमें CNG इंजन का भी विकल्प मिलता है।
मारुति सुजुकी ब्रेजा: कीमत 8.19 लाख रुपये से शुरू
नई मारुति सुजुकी ब्रेजा में स्लीक LED ग्रिल, L-शेप के डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRLs) के साथ LED हेडलैम्प्स, डिजाइनर व्हील्स और रैप-अराउंड LED टेललाइट्स दी गई हैं। इस SUV में इलेक्ट्रिक सनरूफ, वायरलेस चार्जर, हेड-अप डिस्प्ले, 9.0-इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम और 360-डिग्री-व्यू कैमरा के साथ एक ऑल-ब्लैक डैशबोर्ड भी दिया गया है। इसमें माइल्ड-हाइब्रिड तकनीक के साथ 1.5-लीटर का K15C सीरीज पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 102hp की पावर और 137Nm का टॉर्क जनरेट करता है।