Page Loader
महिंद्रा अपनी गाड़ियों पर दे रही इयर एंड ऑफर, कर सकते हैं हजारों की बचत 
महिंद्रा की गाड़ियों पर इस महीने शानदार ऑफर दिए जा रहे हैं (तस्वीर: महिंद्रा)

महिंद्रा अपनी गाड़ियों पर दे रही इयर एंड ऑफर, कर सकते हैं हजारों की बचत 

Dec 08, 2023
03:07 pm

क्या है खबर?

दिग्गज वाहन निर्माता महिंद्रा एंड महिंद्रा दिसंबर में अपनी कारों पर इयर एंड ऑफर लेकर आई है। आप इस महीने महिंद्रा बोलेरो से लेकर थार और मराजो की खरीद पर हजारों रुपये की बचत कर सकते हैं। महिंद्रा बोलेरो पर इस महीने 96,000 रुपये की छूट पाने का मौका दिया जा रहा है। इसमें 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रुपये का कॉर्पोरेट बोनस शामिल है। बोलेरो नियो पर 1.11 लाख रुपये की छूट मिल रही है।

महिंद्रा मराजो 

महिंद्रा मराजो पर मिल रही इतने की छूट 

दिसंबर में अगर आप महिंद्रा मराजो खरीदने का विचार कर रहे हैं तो इसके बेस M2 वेरिएंट पर 60,300 रुपये तक की छूट का फायदा उठा सकते हैं। इसमें 14,100 रुपये की नकद छूट, 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 5,200 रुपये का कॉर्पोरेट बोनस शामिल है। इसके अलावा कंपनी अपनी लाइफस्टाइल SUV महिंद्रा थार के 4WD वेरिएंट की खरीद पर इस महीने 5,000 रुपये तक की छूट दे रही है।

स्टॉक क्लियरेंस 

स्टॉक क्लियरेंस के लिए दूसरी कंपनियां भी दे रहीं छूट 

साल के अंतिम महीने में स्टॉक क्लियरेंस के लिए ज्यादातर कार निर्माता कंपनियां दिसंबर में जबरदस्त ऑफर दे रही हैं। मारुति सुजुकी अपने नेक्सा और एरिना मॉडल्स पर शानदार छूट लेकर आई है। इसके साथ ही फॉक्सवैगन अपनी वर्टस, टाइगुन, टिगुआन पर अधिकतम 4.2 लाख रुपये की बचत करने का मौका दे रही है। इसके अलावा, स्कोडा अपने स्कोडा कुशाक, स्लाविया और कोडियाक मॉडल पर एक लाख रुपये से ज्यादा की छूट दे रही है।