अधिक माइलेज वाली गाड़ी लेनी हैं? इन बेहतरीन हाइब्रिड और CNG मॉडलों पर डालें नजर
पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के कारण लोग पेट्रोल और डीजल की गाड़ियों की तरफ रुख करने लगे हैं। इस वजह से हाइब्रिड और CNG कार की मांग भी बढ़ गई है। अगर आप भी कोई नई CNG या हाइब्रिड कार लेने की योजना बना रहे हैं तो हम आपके लिए देश में उपलब्ध कुछ बेहतरीन गाड़ियों की जानकारी लेकर आये हैं, जिनकी कीमत 20 लाख रुपये से भी कम है। आइये इनके बारे में जानते हैं।
टाटा टिगोर NRG iCNG: कीमत 7.45 लाख से शुरू
टाटा टिगोर NRG iCNG एक किलो CNG में 26.49 तक की दूरी तय करने में सक्षम है। इस कार में एक स्कल्पटेड बोनट, एक स्लीक ग्रिल, स्किड प्लेट्स, रूफ रेल्स, रैप-अराउंड टेललाइट्स और डिजाइनर कवर्स के साथ 15-इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। इसमें एक ऑल-ब्लैक डैशबोर्ड, प्रीमियम फैब्रिक अपहोल्स्ट्री, हरमन साउंड सिस्टम और डुअल एयरबैग दिए हैं। यह 1.2 लीटर स्वाभाविक रूप से एस्पिरेटेड इंजन से बिजली खींचता है, जो 73hp/95Nm उत्पन्न करता है।
होंडा सिटी हाइब्रिड: कीमत 19.89 लाख से शुरू
पिछले साल होंडा सिटी को पेट्रोल-हाइब्रिड वेरिएंट में लॉन्च किया गया है जो 26.5 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। इसमें 5-सीटर वाला बड़ा केबिन मिलेगा, जिसमें ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, एडजस्टेबल लेदर की सीटें, रियर AC वेंट और मल्टीफंक्शनल पावर स्टीयरिंग व्हील दिया गया है। इसमें 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है। यह गाड़ी स्लोपिंग छत, ब्लैक-आउट ग्रिल, बूट लिड पर e:HEV बैजिंग और DRL के साथ स्मूथ LED हेडलैम्प के साथ आती है।
मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा CNG: कीमत 12.85 लाख से शुरू
मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा में डुअल-पॉड प्रोजेक्टर हेडलैंप सेटअप, नई रूफ रेल्स, नया डुअल-टोन फ्रंट और रियर बंपर और नए रैप-अराउंड LED टेल लाइट्स शामिल किए गए हैं। इसमें माइल्ड हाइब्रिड तकनीक के साथ चार सिलेंडर वाला 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 103bhp की पावर और 137Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने सक्षम है। यह गाड़ी 26.6 किलोमीटर की माइलेज देती है। SUV में दो ड्राइविंग मोड्स, ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) और 2-व्हील ड्राइव दिए गए हैं।
टोयोटा अर्बन क्रूजर हाईराइडर: कीमत 10:48 लाख से शुरू
टोयोटा अर्बन क्रूजर हाईराइडर कंपनी की C-सेगमेंट की SUV है। कंपनी ने भारत से ही इस कार की लॉन्चिंग वैश्विक स्तर पर की थी। टोयोटा ने इसे अपने वैश्विक TNGA-B प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। इसमें 1.5-लीटर K-सीरीज पेट्रोल इंजन के साथ इंटीग्रेटेड स्टार्टर जेनरेटर (ISG) है, जो 100hp की पावर और 135Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसी इंजन का इस्तेमाल CNG वेरिएंट में किया गया है। यह गाड़ी 27.97 किलोमीटर की माइलेज देती है।
मारुति सुजुकी सेलेरियो CNG: कीमत 6.69 लाख से शुरू
मारुति सुजुकी सेलेरियो CNG में 3D इफेक्ट के साथ नया रेडिएंट फ्रंट ग्रिल, शार्प हेडलाइट यूनिट और फॉग लाइट केसिंग है। इसके कॉर्नर पर गोल और पतली क्रोम पट्टी से जुड़े हुए नए डिजाइन के हेडलैम्प दिए गए हैं। इसके केबिन में डुअल फ्रंट एयरबैग, ABS के साथ EBD और रिवर्स पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं। इसमें K10C पेट्रोल इंजन दिया गया है। एक लीटर पेट्रोल में यह 35 किलोमीटर की दूरी तय करती है: ।