Page Loader
नई वोल्वो EM90 के इंटीरियर का हुआ खुलासा, 12 नवंबर को देगी दस्तक 
नई वोल्वो EM90 वैश्विक स्तर पर 12 नवंबर को पेश होगी (तस्वीर: एक्स/@Bulldog78932701)

नई वोल्वो EM90 के इंटीरियर का हुआ खुलासा, 12 नवंबर को देगी दस्तक 

Nov 07, 2023
04:50 pm

क्या है खबर?

लग्जरी कार निर्माता वोल्वो अपनी नई EM90 इलेक्ट्रिक MPV को 12 नवंबर को वैश्विक स्तर पर लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इससे पहले कंपनी ने इस गाड़ी के इंटीरियर का खुलासा किया है। आगामी 2024 वोल्वो EM90 आरामदायक सुविधाओं के साथ आएगी। वोल्वो ने गाड़ी के केबिन को चलता-फिरता लिविंग रूम नाम दिया है। गाड़ी में दूसरी पंक्ति पर खास तौर से ध्यान दिया गया है, जिसमें 120mm से ज्यादा मोटी विशेष लाउंज शैली की सीट्स मिलेंगी।

खासियत 

आरामदायक सुविधाओं से लैस होंगी सीट्स 

नई वोल्वो EM90 की सीट्स आर्मरेस्ट पर टचस्क्रीन से कंट्रोल मालिश, हीटिंग और वेंटिलेशन फंक्शन जैसी सुविधाओं से लैस होंगी। इसके साथ ही इलेक्ट्रिक कार के केबिन में बिल्ट-इन टेबल और कप होल्डर भी दिया गया है। स्लाइडिंग रियर डोर और दूसरी पंक्ति की लंबी-स्लाइडिंग सीट्स के कारण तीसरी पंक्ति तक आसानी से पहुंचा जा सकता है। लेटेस्ट कार में एक बड़ी पैनोरमिक सनरूफ भी मिलेगी, जो एम्बिएंट लाइटिंग सेटिंग्स की एक सीरीज के साथ आएगी।

पावरट्रेन 

ऐसी होगी EV की मोटर 

इस इलेक्ट्रिक कार के इंटीरियर में डैशबोर्ड, दरवाजाें और आगे की सीट्स के पीछे बैकलिट बर्च वुड फिनिश दिया गया है और गियर शिफ्टर ऑरेफोर्स क्रिस्टल से बना है। EM90 में एक रियर-माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर होगी, जो 264bhp का पावर जनरेट करती है। इसके अलावा, स्वीडिश निर्माता इसे जीकर के समान रियर-व्हील ड्राइव और ऑल-व्हील-ड्राइव सेटअप में पेश करेगा। लग्जरी इलेक्ट्रिक कारों की बढ़ती मांग को देखते हुए इसे अगले साल भारत में भी लॉन्च किया जा सकता है।