हुंडई ने अपनी इन कारों की कीमतों में किया इजाफा, जानिये नए दाम
नवरात्रि के साथ-साथ त्योहारों का सीजन शुरू हो गया है और ऐसे में कई ऑटोमोबाइल कंपनियां अपनी बिक्री में बढ़ोतरी करने के लिए डिस्काउंट के साथ-साथ कई ऑफर्स दे रही हैं। वहीं हुंडई ने अपनी चुनिंदा और लोकप्रिय कारों के दामों में इजाफा कर दिया है। अगर आप त्योहारों के सीजन में हुंडई की कार खरीदना चाहते हैं तो उससे पहले यह जान लें कि कंपनी ने किन कारों की कीमतें बढ़ा दी है।
Hyundai Venue (हुंडई वेन्यू)
हुंडई ने अपनी लोकप्रिय सब कॉन्पैक्ट SUV हुंडई वेन्यू की कीमत को 2,000 रुपये तक बढ़ाया है। इसकी शुरुआती कीमत 6.75 लाख रुपये (दिल्ली एक्स शोरूम) और इसके टॉप एंड वेरिएंट की कीमत 11.63 लाख रुपये है। इसके शुरुआती वेरिएंट की कीमत अभी भी 6.75 लाख रुपये ही है। हालांकि, टॉप एंड वेरिएंट की कीमत को बढ़ाकर 11.65 लाख रुपये कर दिया है। इसका BS6 1.0 लीटर का टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन 120bhp की पॉवर और 172nm का टॉर्क देता है।
हुंडई ऑरो (Hyundai Aura)
इसके साथ ही हुडंई के सभी वेरिएंट्स की कीमतों को 6,000 रुपये तक बढ़ा दिया गया है। पहले हुंडई ऑरो की शुरुआती कीमत 5.79 लाख रुपये (दिल्ली एक्स शोरूम) और टॉप एंड वेरिएंट की 9.22 लाख रुपये थी। दाम बढ़ने के बाद अब इसके शुरुआती मॉडल की कीमत 5.85 लाख रुपये और टॉप एंड वेरिएंट की कीमत 9.28 लाख रुपये हो गई है। इसमें BS6 1.2 लीटर पेट्रोल, 1.0 लीटर टर्बाे पेट्रोल और 1.2 लीटर डील इंजन का ऑप्शन है।
हुंडई सैंट्रो (Hyundai Santro)
हुंडई सैंट्रो की कीमत को भी 6,000 रुपये तक बढ़ा दिया गया है। पहले इसके शुरुआती वेरिएंट की कीमत 4.57 लाख रुपये (दिल्ली एक्स शोरूम) और टॉप एंड वेरिएंट की कीमत 6.25 लाख रुपये थी। बढोतरी के बाद अब शुरुआती कीमत 4.63 लाख रुपये (दिल्ली एक्स शोरूम) और टॉप एंड वेरिएंट की कीमत 6.31 लाख रुपये हो गई है। वहीं सैंट्रो मैग्ना CNG वेरिएंट की कीमत को बढ़ाकर अब 5.86 लाख रुपये (दिल्ली एक्स शोरूम) कर दिया गया है।
हुंडई ग्रैंड i10 और i10 निओस (Hyundai Grand i10 और निओस)
हुंडई की ग्रांड i10 और ग्रैंड i10 निओस के दाम भी बढ़ा दिए गए हैं। अब ग्रांड i10 के मैग्ना वेरिएंट की कीमत 5.91 लाख रुपये (दिल्ली एक्स शोरूम) और स्पोर्ट्ज वेरिएंट की कीमत 6.01 लाख रुपये हो गई है। वहीं पहले ग्रैंड i10 निओस के शुरुआती वेरिएंट की कीमत 5.06 लाख रुपये (दिल्ली एक्स शोरूम) और टॉप वेरिएंट की 8.29 लाख रुपये थी। अब शुरुआती वेरिएंट की कीमत 5.12 लाख रुपये और टॉप वेरिएंट की 8.35 लाख रुपये है।