
डैटसन की इन कारों पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट, सीमित समय के लिए है ऑफर
क्या है खबर?
कोराना वायरस महामारी के कारण भारत में लॉकडाउन लगाया गया था, जिसकी वजह से ऑटोमोबाइल के साथ-साथ कई क्षेत्र प्रभावित हुए हैं।
अब लॉकडाउन हटने के बाद धीरे-धीरे ऑटोमोबाइल क्षेत्र में बिक्री बढ़ रही है। हालांकि, अभी भी लॉकडाउन के पहले जैसी रफ्तार नहीं है।
बिक्री में तेजी के लिए कई कंपनियां अपनी कारों पर छूट दे रही हैं और अब डैटसन इंडिया भी रेडी गो, गो और गो प्लस पर 50,000 रुपये से अधिक की छूट दे रही है।
जानकारी
सीमित समय के लिए है ऑफर
आपकी जानकारी के लिए बता दें कंपनी यह ऑफर केवल सिंतबर महीने के लिए दे रही है। सितंबर अंत तक इन कारों में से किसी को भी खरीदने पर ग्राहकों को कैश डिस्काउंट, कॉर्पोरेट डिस्काउंट और एक्सचेंज बोनस मिलेगा।
#1
रेडी गो (RediGo)
डैटसन इंडिया की भारतीय बाजर में मिल रही एंट्री लेवल हैचबेक कार रेडी गो पर 29,500 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है।
ऑफर के तहत बुकिंग बेनेफिट्स के तौर पर 7,500 रुपये और 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है। इतना ही नहीं इस पर 7,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी है।
इसमें 1.0 लीटर का iSAT इंजन दिया गया है, जो 67bph की अधिकतम पावर और 91NM का अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है।
#2
डैटसन गो (Datsun GO)
डैटसन की पांच सीट वाली गो को भी सितंबर में खरीदने पर 54,500 रुपये तक की छूट मिल रही है।
इसमें 20,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट और 20,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस शामिल है।
साथ ही इस पर 7,000 रुपये तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और 7,500 रुपये तक का बुकिंग बेनेफिट भी मिल रहा है।
इसमें 1.2 लीटर का तीन सिलेंडर पेट्रोल इंजन है, जो 5,000bpm पर 68bhp की पावर और 4,000rpm पर 104Nm का टॉर्क देता है।
#3
डैटसन गो प्लस (Datsun GO Plus)
सात सीट वाली गो प्लस पर भी ऑफर के तहत 42,000 रुपये तक की छूट है।
इस पर 15,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट, 20,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस और 7,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी है।
बता दें कि इस पर 7,500 रुपये तक का बुकिंग बेनेफिट भी था, जो केवल 15 सितंबर तक मान्य था।
इसका इंजन भी गो के समान है, जो 5,000bpm पर 68bhp की पावर और 4,000rpm पर 104Nm का टॉर्क दोता है।
डिस्काउंट
इन कंपनी की कारों पर भी मिल रहा ऑफर
डैटसन के साथ-साथ महिंद्रा अल्टुरस, स्कॉर्पियो, XUV500, मराजो और XUV300 आदि पर तीन लाख रुपये तक की छूट दे रही है।
वहीं टाटा की नेक्सन, टिगॉर, टियागो और हैरियर कारों पर डिस्काउंट है।
साथ ही हुंडई की ग्रैंड i10, ऑरा, सैंट्रो और एलीट i20 पर भी भारी छूट मिल रही है।
इतना ही नहीं होंडा अपनी अमेज, WR-V और सिविक पर 2.5 लाख रुपये तक की और मारुति सुजुकी सेलेरियो, इग्निस, एस प्रेसो और डिजायर पर छूट दे रही है।