
नई हुंडई i20 की अनौपचारिक प्री बुकिंग हुई शुरू, नवंबर में होगी लॉन्च
क्या है खबर?
दक्षिण कोरिया की वाहन निर्माता कंपनी हुंडई जल्द ही भारतीय बाजार में अपनी नई जनरेशन की प्रीमियम हैचबैक i20 लॉन्च करने वाली है।
खबरों के अनुसार इसे नवंबर, 2020 में लॉन्च कर दिया जाएगा। हालांकि, लॉन्च से पहले ही इसकी प्री बुकिंग शुरू हो गई है।
देश के कुछ डीलर्स ने इसकी बुकिंग लेना शुरू कर दिया है।
इसके डिजाइन, डिजाइन हाइलाइट्स और सुविधाओं के बारे में पहले ही जानकारी दी जा चुकी है।
बुकिंग
कितने रुपये देकर कर सकते हैं बुक?
बता दें कि नई जनरेशन हुंडई i20 को 25,000 रुपये देकर प्री बुक कराया जा सकता है।
कंपनी ने लॉन्च से पहले ही डीलरशिप के पास कार पहुंचाना शुरू कर दिया है ताकि इसे खरीदने के इच्छुक ग्राहक इसके बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने में सक्षम हो।
हाल ही में इसकी फोटोज लीक हुईं थी, जिसके अनुसार यह छह मोनोटोन और दो डुअल टोन कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध होगी।
सुविधाएं
LED DRLs सहित कई सुविधाएं दी गईं
इस कार को कंपनी की नई सपोर्ट सेंसुअल स्पोर्टीनेस डिजाइन पर तैयार किया गया है।
इसके साथ ही इसमें कैस्केडिंग ग्रिल, LED डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRLs) के साथ-साथ चंकी हेडलैंप्स, नया बोनट और स्टाइलिश फॉग लैंप लगाए गए हैं।
इतना ही नहीं इस कार में ब्लैक आउट ORVM, ब्लैक ट्रिटमेंट सहित नई टेलगेट, शार्क फिन एंटीना और रैप अराउंड LED टेल लैंप को एक लाइट स्ट्रिप से कनेक्ट किया गया है।
फीचर्स
दिए गए हैं कई शानदार फीचर्स
इस कार की डिजाइन के साथ-साथ इसका केबिन भी शानदार है।
इसमें 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। यह एंड्रॉइड ऑटो के साथ नेविगेशन, वॉयस रिकॉग्निशन और हुंडई की ब्लूलिंक कनेक्टेड तकनीक से लैस है।
साथ ही केबिन में पांच लोगों के बैठने की जगह वायरस प्रोटेक्शन, क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, सनरूफ, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, बोस प्रीमियम साउंड सिस्टम और एयर प्यूरीफायर जैसी कई सुविधाएं दी गई हैं।
इंजन
तीन इंजन ऑप्शन्स में हो सकती है लॉन्च
इंजन के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इसको चार ट्रिम मैग्ना, स्पोर्ट्ज, एस्टा और एस्टा O में लॉन्च किया जा सकता है।
इसे तीन इंजन ऑप्शन्स 1.2 लीटर का NA पेट्रोल, 1.0 लीटर का तीन सिलेंडर टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर का टर्बो डीजल में उतारा जा सकता है।
कंपनी इसे पांच स्पीड और छह स्पीड मैनुअल, सात स्पीड DCT और छह स्पीड टॉर्क कन्वर्टर AT ऑप्शन में पेश कर सकती है।
जानकारी
क्या है कीमत?
इंजन की तरह कंपनी ने इसकी कीमत के बारे में भी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है। हालांकि, खबरों के अनुसार इसे 6.8 लाख रुपये (एक्स शोरूम) की कीमत के साथ लॉन्च किया जा सकता है।