सामने आई होंडा RS कॉन्सेप्ट कार, क्रेटा और सेल्टोस को दे सकती है टक्कर
क्या है खबर?
वर्तमान में होंडा कार इंडिया की लाइनअप में कोई भी SUV नहीं है, लेकिन कंपनी इंडोनेशिया में शोकेस किए गए RS कॉन्सेप्ट के प्रोडक्शन वेरिएंट को जल्द ही भारत मे लॉन्च कर सकती है।
लुक के हिसाब से यह भारतीय बाजार में उपलब्ध कई बेहतरीन गाड़ियों को कड़ी टक्कर दे सकती है और इसमें दो इंजनों का विकल्प मिलने की उम्मीद है।
आइये जानते हैं इस कार के फीचर्स के बारे में और क्यों खास है यह कार।
डिजाइन
कैसा है कार का डिजाइन?
डिजाइन की बात करें तो होंडा RS कॉन्सेप्ट में एक मस्कुलर डिजाइन में बनाया गया है। यह स्पोर्टी कूपे जैसी दिखती है और इसमें स्लोपिंग रूफ दिया गया है।
फीचर्स के हिसाब से इसमें LED हेडलाइट यूनिट और नए डिजाइन के बंपर दिए गए हैं।
दूसरी तरफ कंपनी ने बेहतर परफॉरमेंस के लिए इसके ग्राउंड क्लीयरेंस का भी ध्यान रखा है और यह काले मिक्स्ड मेटल के पहिये और ड्यूल-टोन पेंट स्कीम के साथ लॉन्च हो सकती है।
सुरक्षा
यात्रियों के लिए सुरक्षित है यह कार
आपको बता दें कि अभी तक होंडा के इस कार के केबिन के बारे में कोई भी जानकारी उपलब्ध नहीं है, लेकिन उम्मीद है कि यह कार प्रतिद्वंद्वियों को बेहतर टक्कर देने के लिए नए जमाने की सुविधाओं से लैस केबिन के साथ आएगी।
यात्रियों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए इसमें कई एयरबैग, ABS, पार्किंग सेंसर और रियर पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स मिलने की उम्मीद है।
भारत में इसके लॉन्च होने का इंतजार सभी कर रहे हैं।
इंजन
मिलेगा डीजल और हाइब्रिड इंजन का विकल्प
नई होंडा SUV RS में 1.5 लीटर का i-VTEC और i-DTEC इंजन ऑप्शन मिल सकता है। इसमें एक हाइब्रिड सिस्टम भी दिए जाने की संभावना है, लेकिन हाइब्रिड कार को भारतीय बाजार में लॉन्च नहीं किया जायेगा।
आपको बता दें कि ट्रांसमिशन का ध्यान रखते हुए इसमें ऑटोमैटिक और मैन्युअल गियरबॉक्स का विकल्प मिल सकता है।
हालांकि, इंजन के परफॉरमेंस की कोई भी जानकरी अभी तक सामने नहीं आई है।
जानकारी
कीमत और उपलब्धता
भारतीय बाजार में इस कार की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। लॉन्च होने के बाद यह कार किआ सेल्टोस और हुंडई क्रेटा को कड़ी टक्कर दे सकती है।