Page Loader
लगभग 16 करोड़ रुपये की इलेक्ट्रिक हाइपरकार 'बतिस्ता' का उत्पादन करेगी महिंद्रा
इलेक्ट्रिक हाइपरकार बतिस्ता

लगभग 16 करोड़ रुपये की इलेक्ट्रिक हाइपरकार 'बतिस्ता' का उत्पादन करेगी महिंद्रा

लेखन अविनाश
Sep 30, 2021
06:11 pm

क्या है खबर?

पिनिनफेरिना (Pininfarina) ने कैलिफोर्निया में हुए मोंटेरे कार वीक में अपनी 'बतिस्ता' (Battista) इलेक्ट्रिक हाइपरकार के उत्पादन मॉडल को पेश किया था। यह कार बुगाटी और फेरारी की सुपरकार को कड़ी टक्कर दे सकती है। वर्तमान में पिनिनफेरिना पर महिंद्रा मोटर्स का मालिकाना हक है और महिंद्रा इस जबरदस्त इलेक्ट्रिक हाइपरकार पर काम करने को तैयार है। इस कार की केवल 150 यूनिट्स ही विश्वभर में बेची जाएंगी। आइये जानते हैं कार के फीचर्स के बारे में।

सुपरकार

शानदार डिजाइन में आएगी यह सुपरकार

कंपनी द्वारा पेश किये गए उत्पादन मॉडल से इस इलेक्ट्रिक सुपरकार के मुख्य डिजाइन का पता चलता है। बतिस्ता को प्रोटोटाइप मॉडल के समान लुक दिया गया है। इसमें स्लोपिंग रूफलाइन, स्कल्प्टेड बोनट, फ्रंट स्प्लिटर, चार्जिंग पोर्ट, एक्टिव डिफ्यूज़र और बड़े रियर विंग्स दिए गए हैं। लाइटिंग के लिए इसमें स्प्लिट LED टेललाइट्स और LED स्ट्रिप से जुड़ी स्लीक हेडलाइट्स उपलब्ध हैं। कार के साइड में डायहेड्रल डोर, बॉडी-कलर्ड ORVMs और 21-इंच इम्पल्सो व्हील्स उपलब्ध हैं।

स्पीड

350 किलोमीटर प्रति घंटा है टॉप स्पीड

आपको बता दें कि पिनिनफेरिना ने इस कार को 2019 में पेश किया था और तब से लोगो को इसके लॉन्च का इंतजार है। यह कार इलेक्ट्रिक मोटर और 120kWh की बैटरी से पावर लेती है। यह पावरट्रेन 1,900hp की पावर और 2,300Nm का जनरेट करता है। कंपनी का दावा है कि यह 350 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप-स्पीड और 500 किलोमीटर की रेंज प्रदान करेगी। यह हाइपरकार दो सेकंड के अंदर 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है।

केबिन

इन फीचर्स से लैस होगा कार का केबिन

बतिस्ता में 2-सीटर कॉन्फिगरेशन, प्रीमियम अपहोल्स्ट्री और फ्लैट-बॉटम मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील के साथ ड्राइवर-केंद्रित और टेक फीचर्स से लैस एक शानदार केबिन दिया गया है। कार में एक डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, छोटा डिजिटल स्पीडोमीटर और इंफोटेनमेंट कंसोल दिए गए हैं, यह तीनों ड्राइवर की ओर केंद्रित हैं। यात्रियों की सुरक्षा के लिए इस इलेक्ट्रिक वाहन में कई एयरबैग, एक 360-डिग्री-व्यू कैमरा और EBD के साथ ABS जैसे फीचर्स को शामिल किया गया है।

जानकारी

इस कीमत पर लॉन्च होगी कार

कंपनी द्वारा इसकी कीमत और उपलब्धता की जानकारी 2022 में इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। रिपोर्ट्स के अनुसार इस हाइपरकार की कीमत लगभग 17.5 करोड़ रुपये हो सकती है।