Page Loader
अगले साल पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करेगी हीरो मोटोकॉर्प, ओला से करेगा मुकाबला
2022 में पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करेगी हीरो मोटोकॉर्प

अगले साल पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करेगी हीरो मोटोकॉर्प, ओला से करेगा मुकाबला

लेखन अविनाश
Nov 13, 2021
05:30 pm

क्या है खबर?

हीरो मोटोकॉर्प ने शुक्रवार को घोषणा करते हुए बताया कि वह मार्च 2022 तक भारतीय बाजार में अपना पहला बैटरी से चलने वाला स्कूटर लॉन्च करेगी। कंपनी ने यह भी पुष्टि की है कि उसकी इलेक्ट्रिक वाहन परियोजना अंतिम चरणों में है। हीरो अपने पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर का निर्माण आंध्र प्रदेश के चित्तूर स्थित फैक्ट्री में करेगी। आइये जानते हैं हीरो की पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में क्या कुछ पता चला है।

समझौता

ताइवान की कंपनी से हो चुका है समझौता

भारत की सबसे बड़ी टू-व्हीलर निर्माता कंपनी हीरो ने इस साल की शुरुआत में अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर की तस्वीरों को पेश कर दिया था। इसी साल अप्रैल में कंपनी ने ताइवान की कंपनी गोगोरो के साथ बैटरी स्वैप तकनीक और अन्य तकनीकी सुविधाओं को साझा करने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किये थे। इस समझौते के बाद सभी को लग रहा है कि हीरो जल्द ही गोगोरो के साथ मिलकर अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च कर सकती है।

जानकारी

इन स्कूटर्स को टक्कर देगा हीरो इलेक्ट्रिक स्कूटर

हीरो मौजूदा समय की जरूरत और लोगों की डिमांड को देखते हुए जल्द ही अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च करेगी, जो कि TVS i-क्यूब, बजाज चेतक, एथर 450X के साथ ही हाल ही में लॉन्च हुए सिंपल वन और ओला S1 सीरीज के इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को सीधी टक्कर देगा। इस स्कूटर के कीमत की जानकारी इसके लॉन्च के समय दी जाएगीष। हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी कीमत लगभग एक लाख रुपये एक्स-शोरूम हो सकती है।

डिजाइन

कैसा होगा स्कूटर का डिजाइन?

हीरो मोटोकॉर्प के पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर के संभावित लुक और फीचर्स की बात करें तो इसमें 10 इंच का रियर ब्लैक अलॉय व्हील और 12 इंच का फ्रंट अलॉय व्हील देखने को मिल सकता है। आपको बता दें कि लाइटिंग के लिए फुल LED सेटअप, ऐरो शेप साइड मिरर और डिजिटल इंस्ट्रुमेंटल कंसोल मिलने की उम्मीद है। इसके साथ ही कई लेटेस्ट फीचर्स भी हीरो के अपकमिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर में दिखेंगे।

जानकारी

प्रोटोटाइप के साथ दिखे हीरो के चैयरमेन

हाल ही में हीरो मोटोकॉर्प के चेयरमैन डॉ. पवन मुंजाल को कंपनी के पहले प्री-प्रोडक्शन इलेक्ट्रिक स्कूटर प्रोटोटाइप के साथ देखा गया था। आने वाले समय में हीरो मोटोकॉर्प के पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर की जानकारी सामने आ जाएगी।