भारत में लॉन्च हुई लग्जरी हैचबैक मर्सिडीज-AMG A 45 हुई लॉन्च, लंबी है फीचर्स की लिस्ट
मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने शुक्रवार को नई मर्सिडीज-AMG A 45 S 4मैटिक+ को लॉन्च कर दिया है। यह दुनिया की सबसे शक्तिशाली टर्बोचार्ज्ड फोर-सिलेंडर इंजन सीरीज प्रोडक्शन कार है। कंपनी का दावा है कि उसकी नई परफॉरमेंस लग्जरी हैचबैक में आकर्षक डिजाइन, शक्तिशाली इंजन, 'ड्रिफ्ट' से 'रेस' तक ड्राइविंग मोड की रेंज और नए सस्पेंशन दिए गए हैं। पिछले महीने इसे भारतीय सड़को पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया था और लोग इसके लॉन्च होने का इंतजार कर रहे थे।
कैसा है कार का लुक?
डिजाइन की बात करें मर्सिडीज-AMG A 45 S में पावर डोम के साथ बोनट, वर्टिकल स्लैट्स के साथ रेडिएटर ग्रिल, नए फ्रंट डिजाइन और एक बड़ा रियर विंग दिया गया है, जो इसकी स्पीड को बढ़ाने में योगदान देता है। इसमें फ्लेयर्ड विंग्स के साथ एक चौड़ा फ्रंट ट्रैक, रियर डिफ्यूज़र, और क्वाड एग्जॉस्ट सिस्टम दिया गया है। लाइटिंग के लिए इसमें हाईबीम असिस्ट प्लस के साथ LED हेडलाइट्स और LED टेललाइट्स दिए गए हैं।
CBU के तौर पर भारत लाई जाएगी गाड़ी
मर्सिडीज-बेंज ने 2019 में अंतरराष्ट्रीय बाजारों में अपनी AMG A 45 हैचबैक पेश किया था। कार को पूरी तरह से निर्मित यूनिट (CBU) के रूप में भारत लाया गया है और इसे सीमित संख्या में बेचा जाएगा।
इंजन के बारे में मिली है ये जानकारी
मर्सिडीज AMG को 2.0-लीटर 4-सिलेंडर इंजन के साथ लॉन्च किया गया है जो ट्विन-स्क्रॉल तकनीक के साथ चलता है। ट्रांसमिशन के लिए इंजन को स्पीडशिफ्ट DCT गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। यह कार 270 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड के साथ चल सकती है। कार में 4MATIC ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम और ट्रैक्शन कंट्रोल दिया गया है। इसमें छह ड्राइविंग मोड-ड्राइवर की सुविधा के लिए कम्फर्ट, इंडिविजुअल, रेस, स्लिपरी, स्पोर्ट और स्पोर्ट+ दिया गया है।
केबिन को बनाया गया है आरामदायक
मर्सिडीज-AMG A 45 S के इंटीरियर को लग्जरी और स्पोर्टी लुक प्रदान करने के लिए इसमें AMG परफ़ॉर्मेंस वाली सीटों को शामिल किया गया है, जो एक आरामदायक ड्राइव प्रदान करता है। केबिन के अंदर पीले रंग के डिजाइन को बेहद बारीकी से शामिल किया गया है और इसमें डिजाइनर AC वेंट्स और पैनोरमिक ग्लास रूफ भी दिए गए हैं। कार में ऐपल कारप्ले और एंड्रायड ऑटो को सपोर्ट करने वाला एक टचस्क्रीन इन्फोंमेंट सिस्टम भी दिया गया है।
क्या है आपकी कीमत?
भारतीय बाजार में इस कार को 79.50 लाख रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है। यही कार ऑडी Q5 और जगुआर I-पेस जैसे गाड़ियों को कड़ी टक्कर दे सकेगी।