Page Loader
ये हैं भारतीय बाजार में मिलने वाली बेहतरीन CNG कारें, खरीदने से पहले डालें एक नजर

ये हैं भारतीय बाजार में मिलने वाली बेहतरीन CNG कारें, खरीदने से पहले डालें एक नजर

Oct 26, 2020
10:30 pm

क्या है खबर?

पर्यावरण को प्रदूषण से बचाने और पैसों की बचत के लिए कंप्रेस्ड नेचुरल गैस (CNG) किट वाली कारों का चलन बढ़ गया है। कई कारों में बाहर से CNG गैस किट को फिट करा सकते हैं। वहीं मारुति सुजुकी और हुंडई जैसी टॉप ऑटोमोबाइल कंपनियां भारत में पहले से ही फिट की हुई CNG किट वाली कई कारें ला रही हैं। अगर आप भी ऐसी कार खरीदना चाहते हैं तो यहां से बेहतरीन CNG कारों के बारे में जानें।

#1

मारुति सुजुकी एस प्रेसो (Maruti Suzuki S-Presso)

मारुति सुजुकी एस प्रेसो CNG किट के साथ आती है। इसमें क्रोम फिनिश ग्रिल और डिजाइनर टायर लगाए गए हैं। कार के केबिन में सात इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट पैनल और पांच सीटें हैं। इसका 1.0 लीटर का पेट्रोल इंजन 58bhp की पॉवर और 78nm का टॉर्क देता है। साथ ही इस मिनी SUV में 55 लीटर का CNG टैंक है। 31.2 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का माइलेज देने वाली इस कार की शुरुआती कीमत 4.84 लाख रुपये है।

#2

हुंडई ग्रैंड i10 निओस (Hyundai Grand i10 NIOS)

हुंडई ग्रैंड i10 NIOS में LED DRLs और 15 इंच के एलॉय व्हील लगाए गए हैं। साथ ही केबिन में आठ इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, पांच सीटें और दो एयरबैग्स दिए गए हैं। इसका 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन 68bhp की पॉवर और 95nm का टॉर्क और 1.2 लीटर का डीजल इंजन 74bhp की पॉवर और 192nm का टॉर्क देता है। CNG मोड पर यह 20.7 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का माइलेज देती है। इसकी शुरूआती कीमत 6.64 लाख रुपये है।

#3

हुंडई औरा (Hyundai AURA)

हुंडई औरा में प्रोजेक्टर हेडलाइट्स सहित LED DRLs और 15 इंच के एलॉय व्हील दिए गए हैं। केबिन में पांच सीटें, 5.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, आठ इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट कंसोल लगाया गया है। इसका BS6 6 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन 68bhp की पॉवर और 95nm का टॉर्क देता है। कार में 60 लीटर का CNG टैंक दिया है। गैस किट के साथ 7.28 लाख रुपये की यह कार 28 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का माइलेज देती है।

#4

मारुति सुजुकी एर्टिगा (Maruti Suzuki Ertiga)

मारुति सुजुकी एर्टिगा में प्रोजेक्टर हेडलैंप और एलॉय व्हील्स लगे हैं। इस SUV में सात सीटर केबिन दिया गया है, जो स्मार्टप्ले स्टूडियो टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट पैनल और कई एयरबैग्स से लैस है। इसका BS6 मानकों को पूरा करने वाला 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन 91bhp की पॉवर और 122nm का टॉर्क देता है। कार में 60 लीटर का CNG टैंक है। यह 26.08 किलोमीटर प्रति किलोग्राम माइलेज देती है। इसकी कीमत 8.95 लाख रुपये है।