Page Loader
हुंडई की कनेक्टेड कार तकनीक को मिले एक करोड़ सब्सक्राइबर, जानिए भारत में कब हुई शुरू 
हुंडई ने भारत में सबसे पहले 2019 में वेन्यू को केनक्टेड कार तकनीक के साथ उतारा था (तस्वीर: ट्विटर@HyundaiIndia)

हुंडई की कनेक्टेड कार तकनीक को मिले एक करोड़ सब्सक्राइबर, जानिए भारत में कब हुई शुरू 

Jun 29, 2023
06:59 pm

क्या है खबर?

हुंडई मोटर ग्रुप ने उसकी कनेक्टेड कार सर्विसेज के लिए वैश्विक स्तर पर एक करोड़ सब्सक्राइबर जुटा लिए हैं। ग्रुप ने पहले 50 लाख सब्सक्राइबर अगस्त, 2021 में हासिल कर लिये थे और दूसरे 50 लाख करीब 2 साल में मिले हैं। इसमें समूह के तीनों ब्रांड- हुंडई (ब्लूलिंक), किआ (किआ कनेक्ट) और जेनेसिस (जेनेसिस कनेक्टेड सर्विसेज) के सब्सक्राइबर शामिल हैं। बता दें, समूह ने सबसे पहले 2003 में दक्षिण कोरिया में पहली कनेक्टेड कार सर्विसेज शुरू की थी।

भारत में शुरुआत 

भारत में 2019 से शुरू हुई थी यह तकनीक 

कनेक्टेड कार सर्विसेज e-सिम के माध्यम से प्रदान किए गए वायरलेस नेटवर्क का उपयोग करती हैं। इसमें वाहन प्रणालियों की निगरानी जैसे इन-कार फंक्शंस के लिए रिमोट एक्सेस, ऑडियो/वीडियो स्ट्रीमिंग, ओवर-द-एयर (OTA) अपडेट, इन-कार पेमेंट जैसी सुविधाएं मिलती है। भारतीय बाजार के लिए हुंडई ने 2019 में हुंडई वेन्यू के साथ ब्लूलिंक कनेक्टेड कार तकनीक की शुरुआती की थी। इसके बाद, यह दूसरी जनरेशन की क्रेटा, वरना, अल्कजार, टक्सन और i20 सहित कई मॉडल्स में पेश की गई।