सात सीटों के साथ धमाल मचाने को तैयार हुंडई क्रेटा, अगले साल हो सकती है लॉन्च
हुंडई भारत में अपनी लोकप्रिय कार क्रेटा का नया वर्जन लॉन्च करने के लिए तैयार है। अब कंपनी अपनी इस कार में सात सीटों की सुविधा देगी। खबरों के अनुसार इसे 2021 में लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, अभी तक कंपनी ने इसके बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है। सात सीटर नई क्रेटा को दक्षिण कोरिया में कई बार रोड टेस्ट के दौरान देखा गया है। आइए, इसके फीचर्स और इसमें हुए बदलाव के बारे में जानें।
मौजूदा कार से है लंबी
आने वाली सात सीटर क्रेटा वर्तमान में बाजार में मौजूद पांच सीटर क्रेटा की तुलना में थोड़ी लंबी होगी। नई क्रेटा की डिजाइन में काफी बदलाव किया गया है और इसमें कई शानदार फीचर्स भी दिए गए हैं। इसके साथ ही कार के फ्रंट में रेडिएटर ग्रिल और पार्किंग सेंसर भी लगाए गए हैं। इतना ही नहीं इसमें 17 इंच के एलॉय व्हील भी दिए गए हैं, जो इसे आकर्षक लुक देते हैं।
सीटें होंगी फोल्डेबल
इसमें एक बड़े क्वार्टर ग्लास के साथ एक चपटी दिखने वाली छत दी गई है। इसके इंटीरियर में ज्यादा बदलाव नहीं किया गया है। पांच सीटर क्रेटा की तरह इसमें भी 10.25 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेंनमेंट सिस्टम और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इसकी तीसरी लाइन की सीटें फोल्डेबल होंगी यानी उन्हें फोल्ड किया जा सकेगा। इससे यात्रियों को काफी सुविधा होगी।
मौजूदा मॉडल से लगभग एक लाख रुपये महंगी होगी
इसमें वेंटीलेटेड फ्रंट सीट, एयर प्यूरीफायर और दो से ज्यादा एयरबैग्स भी मिल सकते हैं। इस कार में ट्राई प्रोजेक्टर हेडलैंप के साथ-साथ बूमरैंग आकार की LED DRL भी लगाई गई हैं। इसके साथ ही बम्पर के निचले हिस्से पर इंडिकेटर्स लगाए गए हैं। नई सात सीटर कार मौजूदा पांच सीटर कार से एक लाख रुपये महंगी हो सकती है। इसके अनुसार इसकी शुरुआती कीमत दस लाख रुपये और टॉप एंड मॉडल की कीमत 17 लाख रुपये से अधिक होगी।
इंजन है काफी दमदार
इंजन की बात करें तो यह SUV डीजल और पैट्रोल इंजन के ऑप्शन में उपलब्ध है। इस कार में 1.4 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 140bhp की पॉवर और 242nm का टॉर्क देता है। वहीं इस SUV का 1.5 लीटर का डीजल इंजन 115bhp की पॉवर और 250nm का अधिकतम टॉर्क देता है। इसके 1.4 लीटर के टर्बो पेट्रोल इंजन वाले मॉडल में छह स्पीड़ मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है।