हुंडई ने अप्रैल की बिक्री में हासिल की बढ़त, निर्यात घटा
क्या है खबर?
हुंडई ने अप्रैल में अपनी कारों की कुल बिक्री में सालाना आधार पर 3.5 फीसदी की बढ़त बनाई है।
हुंडई मोटर इंडिया ने सेल्स रिपोर्ट में बताया कि पिछले महीने कारों की 58,201 यूनिट्स की बिक्री हुई, जो पिछले साल इस महीने 56,201 यूनिट्स थी।
कंपनी ने घरेलू बाजार में 13 फीसदी की बढ़त के साथ 49,701 यूनिट्स बेची, जो पिछले साल इस अवधि में 44,001 यूनिट्स थी।
हालांकि, निर्यात 12,200 यूनिट्स से घटकर 8,500 यूनिट्स रह गया है।
लॉन्च
कंपनी जल्द लॉन्च करेगी सब-कॉम्पैक्ट SUV एक्सटर
हुंडई मोटर इंडिया के CEO तरुण गर्ग ने कहा, "हम इस बढ़त को जल्द लॉन्च होने वाली SUV हुंडई एक्सटर के साथ आगे बढ़ाना चाहते हैं।"
कार निर्माता वर्तमान में ग्रैंड i10 निओस, i20, हुंडई वेन्यू, क्रेटा, अल्कजार और टक्सन जैसे मॉडल्स पेश करती है।
कंपनी इसके अलावा कोना और आयोनिक 5 इलेक्ट्रिक कार भी बेच रही है।
कंपनी जल्द ही टाटा पंच की टक्कर में नई सब-कॉम्पैक्ट SUV एक्सटर लॉन्च करने की भी तैयारी कर रही है।