क्या नई हुंडई वेन्यू को टक्कर दे पाएगी मारुति की आने वाली ब्रेजा फेसलिफ्ट?
हुंडई इंडिया ने इसी हफ्ते अपनी वेन्यू फेसलिफ्ट को देश में लॉन्च किया है। देश में इस बेहतरीन कार की तीन लाख यूनिट्स की बिक्री हो चुकी है। मारुति सुजुकी भी अपनी ब्रेजा SUV भी लॉन्च करने वाली है। इसे कई बार टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया जा चुका है। लोगों का मानना है कि ये दोनों गाड़ियां एक-दूसरे को जबरदस्त टक्कर देने वाली है। तो आइए, तुलना से समझते हैं कि कौन सी कार आपके लिए बेस्ट होगी।
कैसा है इन दोनों गाड़ियों का डिजाइन?
नई वेन्यू के एक्सटीरियर में कई बदलाव किए गए हैं। इसमें मस्कुलर हुड, बड़ी ग्रिल, चौड़ा एयर डैम, नए डिजाइन के बंपर दिए गए हैं। वहीं, मारुति अपनी ब्रेजा SUV को नये लुक के साथ-साथ कई आधुनिक फीचर्स से लैस कर बाजार में उतारने को तैयार है। इसमें एक नया डुअल-पॉड प्रोजेक्टर हेडलैंप सेटअप, नई रूफ रेल्स, नया डुअल-टोन फ्रंट और रियर बंपर और नए रैप-अराउंड LED टेल लाइट्स शामिल किया जा सकता है।
तीन इंजनों के विकल्प में आई है हुंडई वेन्यू
मारुति सुजुकी की नई ब्रेजा को 1.5 लीटर के चार-सिलिंडर पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जाएगा, जो 105bhp की पावर और 138Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा। कंपनी इसमें डीजल वेरिएंट और CNG इंजन का विकल्प भी दे सकती है। वहीं, हुंडई वेन्यू को तीन इंजनों के विकल्प के साथ लाया गया है। इसमें पहला 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन, दूसरा 1.5 लीटर डीजल इंजन और तीसरा 1.0 लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन का विकल्प मिलेगा।
दोनों गाड़ियों में दिए गए हैं ये फीचर्स
मारुति सुजुकी ब्रेजा के केबिन में भी कई बदलाव किये गए हैं, जिनमें सबसे महत्वपूर्ण एक सनरूफ, क्रूज कंट्रोल, पैडल शिफ्टर्स, सुजुकी कनेक्ट टेलीमैटिक्स तकनीक और खास टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम हैं। दूसरी तरफ वेन्यू के केबिन को अपडेट किया गया है। इसमें अपडेटेड डैशबोर्ड, नया टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस चार्जर, 4-पावर विंडो, 6-स्पीकर ऑडियो सिस्टम, हाइट एडजस्टेबल के साथ फ्रंट सीट और बैकवर्ड और फॉरवर्ड फंक्शन जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
कैसा है इनका केबिन?
दोनों गाड़ियों में बड़ा 5-सीटर केबिन दिया गया है। इनमें नए फैब्रिक अपहोल्स्ट्री, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, की-लेस एंट्री और क्रूज कंट्रोल के साथ एक मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील भी दिए गए हैं। अतिरिक्त फीचर्स लिस्ट में एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, छह एयरबैग और चाइल्ड सेफ्टी फीचर्स भी शामिल किया गया है। वहीं, सड़कों पर स्मूथ राइड प्रदान करने के लिए दोनों गाड़ियों में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) और हिल असिस्ट जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।
क्या होगी इनकी कीमत?
हुंडई ने अपनी वेन्यू फेसलिफ्ट को 7.53 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) में लॉन्च किया है। इस कार को पांच वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है। भारतीय बाजार में नई ब्रेजा की कीमत 8 लाख से 12.5 लाख के बीच होनी चाहिए। इसके मौजूदा मॉडल की कीमत 7.61 लाख रुपये है। बता दें कि लॉन्चिंग के बाद दोनों गाड़ियों का मुकाबला किआ सोनेट, रेनो कीगर, महिंद्रा XUV300 और निसान मैग्नाइट जैसी गाड़ियों से होगा।