हुंडई वेन्यू फेसलिफ्ट की बुकिंग शुरू, 16 जून को लॉन्च होगी कार
वाहन निर्माता कंपनी हुंडई जल्द ही अपनी हुंडई वेन्यू फेसलिफ्ट लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। बता दें कि भारतीय बाजार में इस कार को 16 जून को लॉन्च किया जाएगा। खबर है कि कंपनी अब इस कार के लिए आधिकारिक तौर से बुकिंग स्वीकार करना शुरू कर दिया है। हालांकि, चुनिंदा डीलरशिप पर इस पहले ही इस कार के लिए अनाधिकारिक तौर पर बुकिंग हो रही थी। आइये, इस बारे में विस्तार से जानते हैं।
ऐसे करें बुकिंग
अगर आप नई वेन्यू फेसलिफ्ट को बुक करना चाहते हैं तो हुंडई की आधिकारिक वेबसाइट या पास के डीलरशिप के माध्यम से 21,000 रुपये देकर इसकी बुकिंग कर सकते हैं।
कैसा होगा नई वेन्यू फेसलिफ्ट का डिजाइन?
नई वेन्यू फेसलिफ्ट के एक्सटीरियर को अपडेट किया गया है। इसे अब हुंडई का नया डिजाइन मिलता है, जिसे पहले ही टक्सन और क्रेटा 2022 मॉडल पर देखा जा चुका है। इसके अलावा मस्कुलर हुड, बड़ी ग्रिल, चौड़ा एयर डैम, फिर से डिजाइन किये गए बंपर दिए जाएंगे। हेडलाइट डिजाइन को अपडेट किया गया, जिसमें डे टाइम रनिंग लाइट (DRL) के साथ LED प्रोजेक्टर हेडलाइट्स दिए जा सकते हैं। इसके किनारों पर रूफ रेल्स, ORVMs और अपडेटेड अलॉय व्हील्स होंगे।
तीन इंजन विकल्पों के साथ आएगी कार
2022 हुंडई वेन्यू को तीन इंजनों के विकल्प के साथ लॉन्च किया जा सकता है। पहला 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन मिलने की उम्मीद है जो 83hp की पावर और 114Nm का पीक टार्क जनरेट करता है। इसका दूसरा 1.5 लीटर डीजल इंजन दिया जा सकता है जो 100hp की पावर और 240Nm का टार्क जनरेट करता है और तीसरा 1.0 लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन मिल सकता है 120hp की पावर और 172Nm का टार्क जनरेट करता है।
केबिन में दिए जा सकते हैं ये फीचर्स
वेन्यू के केबिन को अपडेट किया जा सकता है। इसमें अपडेटेड डैशबोर्ड, नया टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस चार्जर, 4-पावर विंडो, 6-स्पीकर ऑडियो सिस्टम, हाइट एडजस्टेबल के साथ फ्रंट सीट और बैकवर्ड और फॉरवर्ड फंक्शन के साथ अपडेट किए जाने की संभावना है। इसमें एक बड़ा 5-सीटर केबिन दिया जायेगा, जिसमें नए फैब्रिक अपहोल्स्ट्री, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, की-लेस एंट्री और क्रूज कंट्रोल के साथ एक मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील होगा। यात्रियों की सुरक्षा के लिए इसमें कई एयरबैग दिए जा सकते हैं।
इस कीमत पर लॉन्च हो सकती है कार
भारत में नई वेन्यू SUV की कीमत और उपलब्धता जानकारी इसके लॉन्च समय ही दी जाएगी। हालांकि, इसके मौजूदा मॉडल से थोड़ी ज्यादा कीमत पर आने की उम्मीद है। वर्तमान में हुंडई वेन्यू की शुरूआती कीमत 6.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) है।
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)
हुंडई इंडिया भारतीय बाजार में जल्द ही नई हुंडई टक्सन कार लॉन्च करने वाली है। हाल ही में इसे भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया था। अब यह कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर भी लिस्ट हो गई है। रिपोर्ट्स की मानें तो इसे साल के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है। यह चौथी जनरेशन की टक्सन SUV होगी, जिसे हुंडई की भारत लाइन-अप में अल्काजार से ऊपर रखा जाएगा।