Page Loader
किआ ने पेश की नई इलेक्ट्रिक वैन रेंज, 2025 में लॉन्च होगा पहला मॉडल  
किआ ने 2025 में अपनी नई इलेक्ट्रिक वैन लॉन्च करेगी (तस्वीर:ट्विटर@ojurrah)

किआ ने पेश की नई इलेक्ट्रिक वैन रेंज, 2025 में लॉन्च होगा पहला मॉडल  

Apr 12, 2023
07:09 pm

क्या है खबर?

दक्षिण कोरियाई वाहन निर्माता किआ मोटर्स ने एक नई इलेक्ट्रिक वैन रेंज पेश की है। इसमें चार अलग-अलग मॉडल शामिल होंगे। कंपनी इस इलेक्ट्रिक वाहन का पहला मॉडल 2025 में लॉन्च करेगी। नई इलेक्ट्रिक वैन का शुरुआती स्केच भी जारी किया है, जिसमें इसके डिजाइन की झलक दिखती है। किआ ने इस प्रोजेक्ट को SW नाम दिया है। कंपनी ने हाल ही में नए EV उत्पादन प्लांट के लिए 758 मिलियन डॉलर (करीब 621 करोड़ रुपये) का निवेश किया है।

साइज

छोटे वेरिएंट में मिलेगी ऑटोनॉमस ड्राइविंग टेक्नोलॉजी 

इसका डिजाइन कैनू EV स्टार्टअप के इलेक्ट्रिक वाहन काॅन्सेप्ट जैसा नजर आता है। साइज में यह बड़ी, छोटी और मिड-साइज की इलेक्ट्रिक वैन होगी, जिनमें से एक डिलीवरी वैन और एक राइड-हेलिंग वैन होगी। इनमें से मिड-साइज EV वैन को सबसे पहले लॉन्च किया जाएगा, जबकि बड़ी साइज में LCV मॉडल को बाद में उतारा जाएगा। LCV में कार्गो और यात्री ले जाने वाले दोनों वेरिएंट होंगे। इसका छोटा वेरिएंट ऑटोनॉमस ड्राइविंग टेक्नोलॉजी के साथ पेश किया जाएगा।