किआ सॉनेट की तुलना में कितनी दमदार है हुंडई वेन्यू फेसलिफ्ट?
किआ इंडिया अपनी बेस्ट सेलिंग कार सॉनेट को पिछले महीने की चार एयरबैग के साथ अपडेट किया है। हुंडई इंडिया ने भी पिछले हफ्ते अपनी वेन्यू फेसलिफ्ट को देश में लॉन्च किया है। देश में इस बेहतरीन कार की तीन लाख यूनिट्स की बिक्री हो चुकी है। लोगों का मानना है कि ये दोनों गाड़ियां एक-दूसरे को जबरदस्त टक्कर देने वाली है। आइए, तुलना से समझते हैं कि कौन सी कार आपके लिए बेस्ट होगी।
कैसा है इनका डिजाइन?
नई वेन्यू के एक्सटीरियर में कई बदलाव किए गए हैं। इसमें मस्कुलर हुड, बड़ी ग्रिल, चौड़ा एयर डैम, नए डिजाइन के बंपर दिए गए हैं। किआ सॉनेट में तराशा हुआ हुड, क्रोम-लाइन वाली ग्रिल, चौड़ा एयर डैम और डेटाइम रनिंग लाइट (DRL) के साथ नए LED हेडलाइट्स दिए गए हैं। दोनों गाड़ियों के किनारों पर रूफ रेल्स, ब्लैक आउट ऐरो-कट डिजाइन, ORVM, फ्लेयर्ड व्हील आर्च और 16-इंच के अलॉय व्हील भी दिए गए हैं।
किआ सॉनेट में मिलते हैं ज्यादा इंजनों के विकल्प
हुंडई वेन्यू को तीन इंजनों के विकल्प के साथ लाया गया है। इसमें पहला 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन, दूसरा 1.5 लीटर डीजल इंजन और तीसरा 1.0 लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन का विकल्प मिलेगा। भारत में किआ सॉनेट कुल चार इंजन के विकल्प में आती है। पहला इसमें 1.2-लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 81.8hp की पावर और 115Nm का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं, 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन 118bhp की पावर और 172Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है।
कैसा है दोंनों कारों का केबिन?
एक तरफ वेन्यू के केबिन को अपडेट किया गया है। इसमें अपडेटेड डैशबोर्ड, नया टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस चार्जर, 4-पावर विंडो, 6-स्पीकर ऑडियो सिस्टम, हाइट एडजस्टेबल के साथ फ्रंट सीट और बैकवर्ड और फॉरवर्ड फंक्शन जैसे फीचर्स दिए गए हैं। किआ सॉनेट में वेन्टीलेटेड फ्रंट सीट, नए सनरूफ, की-लेस एंट्री, पार्किंग सेंसर और क्रूज कंट्रोल के साथ मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील दिए गए हैं। इसमें एंड्रॉयड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले को सपोर्ट करने वाला 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम उपलब्ध है।
दोनों कारों में क्या-क्या दिए गए हैं ये फीचर्स?
दोनों गाड़ियों में बड़ा 5-सीटर केबिन दिया गया है। इनमें नए फैब्रिक अपहोल्स्ट्री, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, की-लेस एंट्री और क्रूज कंट्रोल के साथ एक मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील भी दिए गए हैं। अतिरिक्त फीचर्स लिस्ट में एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, चार एयरबैग और चाइल्ड सेफ्टी फीचर्स भी शामिल किया गया है। वहीं, सड़कों पर स्मूथ राइड प्रदान करने के लिए दोनों गाड़ियों में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) और हिल असिस्ट जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।
क्या है इन दोनों कारों की कीमत?
बता दें कि हुंडई ने अपनी वेन्यू फेसलिफ्ट को 7.53 लाख रुपये में लॉन्च किया है। इस कार को पांच वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है। वहीं, भारत में किआ सॉनेट के बेस 1.2 HTI (पेट्रोल) मॉडल की कीमत 7.15 लाख रुपये है। वहीं, इसके टॉप 1.5 GTX+ AT (डीजल) मॉडल की कीमत 13.79 लाख रुपये (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम) है। दोनों गाड़ियों का मुकाबला रेनो कीगर, महिंद्रा XUV300 और निसान मैग्नाइट जैसी गाड़ियों से है।