हुंडई क्रेटा के N-लाइन वेरिएंट पर चल रहा काम, अगले साल भारतीय बाजार में होगी लॉन्च
क्या है खबर?
दिग्गज वाहन निर्माता हुंडई जल्द ही अपनी क्रेटा SUV को N-लाइन वेरिएंट में उतारने वाली है। कंपनी अगले साल इस मॉडल को भारतीय बाजार में लॉन्च करने वाली है।
कंपनी ने पिछले साल ब्राजील में क्रेटा N-लाइन मॉडल को पेश किया था। बता दें कि देश में हुंडई N सीरीज के तहत कई गाड़ियां लाने की तैयारी कर रही है।
कंपनी भारत में अपनी हुंडई i20 N-लाइन और वेन्यू N-लाइन की बिक्री पहले से ही कर रही है।
लुक
कैसा है हुंडई क्रेटा N-लाइन का लुक?
जानकारी के अनुसार, हुंडई क्रेटा N-लाइन को कंपनी की 'सेंसियस स्पोर्टीनेस' डिजाइन लैंग्वेज के बेस पर बनाया गया है।
कार में नए LED हेडलैंप के साथ 'पैरामीट्रिक ज्वेल' ग्रिल, N-लाइन बैजिंग के साथ नया डिजाइन किया गया फ्रंट बम्पर, एक मस्कुलर बोनट, डिजाइनर एयर डैम, रूफ रेल और अपडेटेड अलॉय व्हील दिया जाएगा।
पीछे की तरफ रूफ माउंटेड स्पॉइलर, फॉक्स स्किड प्लेट और बूमरैंग शेप की LED टेललाइट्स दिए गए हैं जो कार को बेहतरीन लुक प्रदान करते हैं।
इंजन
वर्तमान में 2 इंजनों के विकल्प में आती है हुंडई क्रेटा
वर्तमान में हुंडई क्रेटा 2 इंजनों के विकल्प में आती है। पहला इस गाड़ी में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 115hp की पावर और 144Nm का टार्क जनरेट करने में सक्षम है।
दूसरा इसमें 1.4-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन का भी विकल्प मिलता है, जो 140hp की पावर और 242Nm टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।
कंपनी इसी इंजन का उपयोग अपने N-लाइन वेरिएंट में कर सकती है। इंजन को 6-स्पीड मैनुअल या 7-स्पीड DCT गियरबॉक्स से जोड़ा जा सकता है।
फीचर्स
इन फीचर्स से लैस होगी क्रेटा N-लाइन
अपकमिंग SUV हुंडई क्रेटा N-लाइन वेरिएंट में वेन्टीलेटेड फ्रंट सीट्स, ऑटो-डिमिंग IRVMs, एंबियंट लाइटिंग, लेदर अपहोल्स्ट्री और एक मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील दिया जा सकता है।
कार के केबिन में 7.0-इंच का इंस्ट्रूमेंट कंसोल, 8-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम और नवीनतम कनेक्टिविटी विकल्पों को सपोर्ट करने वाला 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले भी शामिल किया जाएगा।
यात्रियों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए इस कार में कई एयरबैग पार्किंग सेंसर्स और 360-डिग्री-व्यू कैमरा दिया गया है।
जानकारी
क्या होगी इस गाड़ी की कीमत?
भारतीय बाजार में हुंडई क्रेटा N-लाइन की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि इसे 12 लाख रुपये के आस-पास लॉन्च किया जा सकता है।
न्यूजबाइट्स प्लस
हुंडई एक्सटर SUV भी जल्द होगी लॉन्च
हुंडई भारत में अपनी एक्सटर SUV पर भी काम कर रही है। यह टाटा पंच को टक्कर देगी।
आगामी SUV से युवा को आकर्षित करने के लिए कंपनी ने इसे बेहद ही आकर्षक लुक दिया है।
इसके एक्सटीरियर में H-LED DRLs, फ्रंट फेस राउंड और ग्रिल पर पैरामीट्रिक पैटर्न मिलेगा। साथ इसके फ्रंट को नया लुक देने के लिए कैरेक्टर लाइन्स को जोड़ा गया है। देश में इसकी कीमत 8 लाख के आस-पास हो सकती है।