खरीदना चाहते हैं 12 लाख रुपये तक दमदार SUV? देश में उपलब्ध हैं ये बेहतरीन विकल्प
भारतीय बाजार में एक तरफ जहां सेडान गाड़ियों की मांग कम हो रही है। वहीं, दूसरी तरफ SUVs की मांग तेज हो रही है। इस बात का ध्यान रखते हुए ऑटोमोबाइल कंपनियां यहां हर महीने कोई न कोई नई SUV लॉन्च करती रहती हैं। अगर आप भी कोई नई SUV खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो हम आपके लिए देश में 12 लाख रुपये से कम उपलब्ध कुछ बेहतरीन गाड़ियों की जानकारी लेकर आए हैं।
हुंडई वेन्यू: कीमत 7.53 लाख रुपये से शुरू
नई हुंडई वेन्यू में 'पैरामीट्रिक ज्वेल' ग्रिल, 16-इंच का डायमंड-कट व्हील्स, प्रोजेक्टर LED हेडलाइट्स के साथ कॉर्नरिंग लैंप्स, रूफ रेल्स और ORVMs दिए गए हैं। इसके अंदर 5-सीटर केबिन दिया गया है, जिसमें USB चार्जर, रियर AC वेंट, दो एयरबैग, एक 8.0-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, ABS और EBD दिया गया है। इसमें 1.2-लीटर का पेट्रोल इंजन (83hp/114Nm), 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन (120hp/172Nm) और 1.5-लीटर डीजल इंजन मिलता है, जो 100hp/240Nm आउटपुट देता है।
नई मारुति सुजुकी ब्रेजा: कीमत 7.99 लाख रुपये से शुरू
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने नई ब्रेजा को भारतीय बाजार में उतार दिया है। इसमें नया डुअल-टोन फ्रंट-रियर बंपर, नए रैप-अराउंड LED टेल लाइट्स अपडेटेड फ्रंट और रियर एंड स्टाइल दिया गया है, जिसमें मारुति ने कई शीट-मेटल में भी बदलाव किया है। SUV को K-सीरीज 1.5 लीटर के चार-सिलिंडर वाले पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च किया गया है, जो 102bhp की पावर और 137Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।
महिंद्रा स्कॉर्पियो-N: कीमत 11.99 लाख रुपये से शुरू
हाल ही में महिंद्रा एंड महिंद्रा ने नई स्कॉर्पियो-N को भारतीय बाजार में उतारा था। इसकी टेस्ट ड्राइव शुरू कर दी गई है। इसे बॉक्सी लुक दिया गया है, जिसमें वर्टिकल स्लैट्स के साथ नए डिजाइन के ग्रिल, मस्कुलर बोनट, बम्पर-माउंटेड DRLs के साथ LED और बड़े एयर डैम दिए गए हैं। इसमें BS6 मानकों को पूरा करने वाला 2.0-लीटर m-स्टैलियन पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 200hp की पावर और 320Nm टॉर्क जनरेट करता है।
स्कोडा कुशाक: कीमत 11.29 लाख रुपये से शुरू
पिछले साल ही स्कोडा कुशाक को भारतीय बाजार में उतारा गया था। डिजाइन की बात करें तो इसमें मस्कुलर बोनट, क्रोम से घिरी बटरफ्लाई ग्रिल, चौड़ा एयर डैम, डुअल-पॉड हैलोजन हेडलाइट्स, ब्लैक प्लास्टिक स्किड प्लेट और फॉग लाइट्स दिए गए हैं। पॉवरट्रेन की बात करें तो इसमें 1.0-लीटर का 3-सिलेंडर TSI पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 114bhp की पावर और 178nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।
फॉक्सवैगन टाईगुन: कीमत 11.4 लाख रुपये से शुरू
बता दें कि फॉक्सवैगन टाइगुन ने पिछले साल भारतीय बाजार में दस्तक की थी। कार को MQB-AO-IN प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है और लाइटिंग के लिए इसमें DRL के साथ LED हेडलाइट्स और एक 'इन्फिनिटी LED' टेललैंप उपलब्ध है। कार में पहला 1.0 लीटर का 3-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन है। वहीं दूसरा 1.5 लीटर का 4-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन है। इसमें 10.1 इंच की सेंट्रल इंफोटेनमेंट स्क्रीन और 8 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मौजूद है।