फेरारी SF90 XX स्ट्रैडेल और SF90 XX स्पाइडर हुई पेश, जानिए क्या है खास
क्या है खबर?
फेरारी ने SF90 XX स्ट्रैडेल और SF90 XX स्पाइडर सुपरकार से वैश्विक स्तर पर पर्दा उठा दिया है।
दोनों गाड़ियों को दमदार इंजन के साथ पेश किया गया है, जो 1,016bhp की पावर देने में सक्षम है।
SF90 XX स्ट्रैडेल में रियर विंग सबसे खास विशेषताओं में से एक है। इसमें रेसिंग कारों जैसी विशिष्ट लंबी टेल प्रोफाइल नजर आती है।
रेडिएटर्स में हवा के प्रवाह को बेहतर बनाने के लिए इंटरकूलर एयर इंटेक का आकार बढ़ाया गया है।
खासियत
2.3 सेकेंड में पकड़ लेती हैं 100 किमी/घंटा की रफ्तार
नई सुपरकार्स में एरो-शेप रियर विंग्स का डिजाइन बरकरार रखा है और विंग/फेंडर एपर्चर में बदलाव करते हुए उनके पीछे 3 गिल्स दिए गए हैं।
SF90 XX स्ट्रैडेल की तुलना में SF90 XX स्पाइडर की छत को केवल 14 सेकेंड में खोला जा सकता है।
इनमें पहले जैसा 4.0-लीटर ट्विन-टर्बो V8 इंजन मिलता है, जो 2.3 सेकेंड में 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है और 320 किमी/घंटा की टॉप स्पीड प्रदान करता है।