अपनी कार को होली के रंग से बचाने और साफ करने के लिए अपनाएं ये तरीके
होली रंगों का त्योहार है। जहां एक तरफ ये रंग काफी अच्छे लगते हैं। वहीं कुछ चीजों के लिए ये हानिकारक होते हैं। होली के समय लोगों को अपनी कारों को भी इनसे बचाकर रखना पड़ता है। होली के रंग लगने के कारण कार गंदी नजर आती हैं। ऐसे में उसकी सफाई करना काफी बड़ा सिरदर्द बन जाता है। आज हम आपके लिए होली के रंगों से कार को बचाने और उसे साफ करने की जानकारी लेकर आए हैं।
कार पर करा लें वैक्स पॉलिश
अपनी कार को होली के रंगो से बचाने के लिए उस पर वैक्स पॉलिश करा लेनी चाहिए। इससे कार पर लगा रंग इसकी बॉडी तक नहीं पहुंचेगा और अधिक गहरा नहीं होगा। धुलते समय भी यह रंग आसानी से हट जाएगा और कार का पेंट भी खराब नहीं होगा। अगर आप घर पर ही वैक्स पॉलिश कर रहे हैं तो ध्यान रखें कि पहले कार को धो लें और सूख जाने दें। इससे कार पर पॉलिश की अच्छी परत बनेगी।
वॉटरप्रूफ कार कवर का प्रयोग करें
अपनी कार को खुली जगह पर खड़ी न करें। साथ ही उस पर साधारण कवर की जगह वॉटरप्रूफ कवर डालें। इससे पानी कार की बॉडी तक नहीं पहुंच सकेगा। हालांकि, कार पर वॉटरप्रूफ कवर डालने से पहले उसके कुछ हिस्सों जैसे दरवाजे के हैंडल, बूट लिड और बोनट आदि को एल्यूमिनियम फॉइल से कवर कर दें। ये कार के ऐसे पार्ट्स होते हैं, जहां से रंग साफ करना आसान नहीं है। इसलिए फॉइल से ढकने के बाद कवर डालें।
केबिन को बचाने के लिए अपनाएं ये तरीके
कार की बॉडी के साथ-साथ उसके इंटीरियर को भी रंगों से बचाना जरूरी है। अगर आप होली के दौरान कार से यात्रा कर रहे हैं तो कोशिश करें कि खिड़कियां बंद हों। साथ ही केबिन में बैकरेस्ट, हेडरेस्ट, गियर नॉब, स्टीयरिंग और इंटरनल डोर हैंडल पर पॉलिथिन या फिर मोटा कपड़ा लगा दें। सीट्स पर पुराने पर्दे या कोई कपड़ा डाल दें। इससे खिड़कियां खुली रह जाने पर भी रंग सीट्स आदि पर नहीं लगेगा।
तुरंत धोएं अपनी कार
होली के बाद जिस तरह आप खुद को तुरंत साफ करते हैं, ठीक उसी तरह आपको अपनी कार को भी तभी साफ करना चाहिए। इसके लिए आप सिर्फ पानी और कार शैम्पू का इस्तेमाल करें। कुछ लोग घर में मौजूद डिटर्जेंट और डिश क्लीनिंग डिटर्जेंट की मदद से अपनी कार साफ करते हैं। ऐसा करना गलत है क्योंकि ये काफी हार्ड होते हैं, जिसके कारण कार की बॉडी और पॉलिश को नुकसान पहुंच सकता है।
ऐसे करें गाड़ी की सफाई
कार धोते समय सिर्फ सूती कपड़े का ही इस्तेमाल करें। रंग छुड़ाने के चक्कर में कभी भी कपड़े धोने वाले ब्रश का इस्तेमाल न करें। इससे कार पर स्क्रैच या पेंट खराब होने का खतरा रहता है। अगर गाड़ी पर लगा रंग एक बार की धुलाई में नहीं जाता है, तो कोई बात नहीं है और इससे ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है। दो-तीन बार धोने से कार अपने आप साफ हो जाएगी।
ऐसे हटा सकते हैं केबिन में लगा दाग
होली के दिन कई लोग अपनी कार से बाहर जाते हैं और ना चाहते हुए भी उनकी कार सीट व डैश बोर्ड पर भी रंग लग जाते हैं। ऐसे में उन्हें साफ करने के लिए आप एक स्प्रे बोतल में थोड़ा पानी, विनेगर और डिश डिटर्जेंट को मिक्स करें। इसके बाद आप एक टूथब्रश की मदद से इस मिश्रण से कार सीट कवर व डैशबोर्ड पर लगाएं। फिर कपड़े की मदद से सीट कवर और डैशबोर्ड को साफ करें।