कारों की सफाई के लिए अपनाएं ये हैक्स? हमेशा चमचमाती रहेगी आपकी गाड़ी
एक चमचमाती कार किसे पसंद नहीं होती। हम अपनी कार को बाहर से लेकर अंदर तक साफ रखने के लिए समय-समय पर सर्विसिंग से लेकर वैक्सिंग और पॉलिशिंग तक करवाते रहते हैं। पर सफाई की यह प्रक्रिया महंगी होने के साथ ही काफी ज्यादा समय भी लेती है। इसलिए, आज हम आपको कुछ जबरदस्त हैक्स बता रहे हैं जिसकी मदद से आप घर पर ही कार की गंदगी साफ कर अपनी कार को हमेशा नई जैसी रख सकते हैं।
कार से ऐसे निकालें टार
अगर कार के किसी भी हिस्से पर टार लग जाता है तो जितना खराब यह देखने में लगता है, उससे कहीं ज्यादा मेहनत इसे हटाने में लगती है। पर किचन में मिलने वाली कुछ चीजों की मदद से आप अपनी कार के बाहरी हिस्से से टार को आसानी से निकाल सकते हैं। इसके लिए बेकिंग सोडा और पानी का पेस्ट बनाएं, फिर इसे एक मुलायम कपड़े से टार पर लगाएं। इसे सूखने दें, फिर गर्म पानी से धो लें।
कार वैक्स की जगह करें इसका इस्तेमाल
जिस तरह कंडीशनर आपको बालों को मुलायम और इसकी चमक को बनाएं रखते हैं ठीक उसी तरह यह कारों के पेंट पर भी काम करते हैं। अपनी कार धोने के बाद इसके ऊपर ठीक बालों की तरह ही कंडीशनर की एक लेयर लगाएं। कंडीशनर लगाना, पांच मिनट के लिए छोड़ना और फिर इसे धो लेने से आपकी कार को वैक्स वाली चमक मिलेगी। साथ ही यह पानी के दाग को अधिक प्रभावी ढंग से भी रोकता है।
पुराने बंपर स्टिकर्स को ऐसे हटाएं
बंपर स्टिकर्स शुरू में तो अच्छे लगते हैं पर जैसे-जैसे ये पुराने होने लगते हैं कार का लुक खराब दिखने लगता है। बाजार में इन स्टिकर्स को हटवाने और नए स्टिकर्स लगाने में बहुत पैसे लग जाते हैं। पर अब आप घर पर ही उन पुराने बंपर स्टिकर्स को हटा कर अपनी कार को अप-टू-डेट रख सकते हैं। इसके लिए स्टिकर्स पर कोल्ड क्रीम लगाएं और 10 मिनट तक प्रतीक्षा करें। इसके बाद बंपर स्टिकर्स तुरंत हट जाएगा।
गहरे दागों के लिए सबसे सही है स्पंज
कार के हबकैप और व्हील कवर में अगर गहरे दाग लग गए हैं और उसे निकालना मुश्किल हैं तो ऐसे में स्पंज का इस्तेमाल करें और कार को धोते समय इस हल्के हाथों का इस्तेमाल करें। हार्ड या स्क्रब पैड्स का इस्तेमाल करने से बचें, इससे आपकी कार में स्क्रैच आ सकते हैं। साथ ही इसके लिए आप डिशवॉशर का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। दाग वाले जगह पर इसे लगा कर कुछ मिनट छोड़ दें फिर धो लें।