क्या है HUID नंबर? जानें सोने की शुद्धता जांचने के लिए इसका कैसे होगा इस्तेमाल

सोने की शुद्धता को लेकर हर किसी के मन में एक संशय रहता है कि सोना कितना शुद्ध है। अगर आपको भी ऐसी स्थिति से गुजरना पड़े तो परेशान न हों। सोने की शुद्धता के लिए केंद्रीय उपभोक्ता एवं खाद्य मंत्रालय ने BIS केयर नाम की एक मोबाइल ऐप लॉन्च की हुई है, जिसके जरिए सोने की शुद्धता की जांच कर सकते हैं। सोने की शुद्धता को जांचने के लिए हॉलमार्क यूनिक आइडेंटिफिकेशन (HUID) नंबर की जरूरत होती है।
जिस तरह हर शख्स की पहचान के लिए आधार कार्ड है, ठीक उसी तरह ज्वेलरी की पहचान के लिए हॉलमार्क यूनिक आइडेंटिफिकेशन (HUID) नंबर होता है। यह छह अंकों का अल्फान्यूमेरिक कोड होता है, जिसे ज्वेलर्स की तरफ से दिया जाता है। इस नंबर की मदद से ज्वेलरी संबंधित हर एक जानकारी मिलती है। जैसे ज्वेलरी की शुद्धता, वजन और इसे किसने खरीदा है। बता दें कि ज्वेलर्स को इसकी जानकारी BIS पोर्टल पर भी अपलोड करनी होती है।
कंज्यूमर अफेयर्स लगातार ग्राहकों को जागरूक करता रहता है, ताकि लोगों की विश्वसनियता बनी रहे। इसी क्रम में इस बार कंच्यूमर अफेयर्स ने सोने की शुद्धता और गुणवत्ता के लिए जागरूक किया है। कंज्यूमर अफेयर्स ने ट्वीट कर जानकारी दी थी कि 'HUID संख्या का सत्यापन करें' का इस्तेमाल करके आप हॉलमार्क वाले गहनों की प्रामणिकता की जांच कर सकते हैं। इसके लिए आपको BIS केयर मोबाइल ऐप डाउनलोड करना होगा।
BIS केयर मोबाइल ऐप को आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। गूगल प्ले स्टोर पर जाकर 'BIS केयर ऐप' को सर्च करें और अपने मोबाइल पर डाउनलोड करें। डाउनलोड करने के बाद रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पर जाएं। यहां पर आपको अपना नाम, मोबाइल नंबर और ई-मेल ID दर्ज करनी होगी। अब मोबाइल पर आए OTP को दर्ज कर प्रक्रिया को वेरिफाई करें। इसके बाद आप इस ऐप का इस्तेमाल कर सकेंगे।
उत्पाद की प्रमाणिकता को जांचने के लिए आपको इस ऐप के 'वेरिफाई लाइसेंस डिटेल्स' में जाना होगा, जहां ग्राहक ISI मार्क की सहायता से जांच कर सकते हैं। हॉलमार्क वाले गहनों की जांच के लिए 'वेरिफाई HUID' में जाना होगा, जहां पर ग्राहक HUID नंबर की मदद से सोना या किसी भी गहने की सत्यता और उसकी गुणवत्ता की जांच कर सकते हैं। इसके अलावा भारतीय मानक, लाइसेंस और लैब की जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं।
अगर आपको सोने की शुद्धता या किसी उत्पाद को लेकर अपनी शिकायत दर्ज करानी है तो वह भी कर सकते हैं। इसके लिए आपको 'कम्प्लेन' विकल्प में जाना होगा। यहां पर किसी भी तरह की शिकायत दर्ज करा सकते हैं। इसके अलावा अगर आपको लगता है कि किसी उत्पाद का लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन और हॉलमार्क नंबर गलत दिया है। ऐसी स्थिति में भी आप ऐप के जरिए शिकायत कर सकते हैं।