
देशभर में सावधानी के साथ मनाई जा रही होली, प्रधानमंत्री समेत तमाम नेताओं ने दी शुभकामनाएं
क्या है खबर?
कोरोना वायरस के प्रकोप के बीच आज देशभर में सावधानी के साथ होली का त्योहार मनाया जा रहा है। इस मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह समेत तमाम नेताओं ने देशवासियों को होली की शुभकामनाएं दीं।
नेताओं ने लोगों से कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के नियमों का पालन करते हुए होली मनाने की अपील भी की ताकि महामारी पर काबू पाया जा सके।
शुभकामनाएं
राष्ट्रपति बोले- होली सामाजिक सौहार्द का पर्व
हाल ही में कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने देशवासियों को होली की शुभकामना देते हुए ट्वीट किया, 'होली के शुभ अवसर पर सभी देशवासियों को शुभकामनाएं। रंगों का त्योहार होली, सामाजिक सौहार्द का पर्व है और लोगों के जीवन में खुशी, उत्साह व आशा का संचार करता है। मेरी कामना है कि उमंग और उल्लास का यह पर्व हमारी सांस्कृतिक विविधता में निहित राष्ट्रीय चेतना को और शक्ति प्रदान करे।'
बधाई
प्रधानमंत्री और गृह मंत्री ने ट्वीट कर दीं शुभकामनाएं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी देशवासियों को होली की शुभकामनाएं देते हुए ट्वीट किया, 'आप सभी को होली की ढेर सारी शुभकामनाएं। आनंद, उमंग, हर्ष और उल्लास का यह त्योहार हर किसी के जीवन में नए जोश और नई ऊर्जा का संचार करे।'
वहीं गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'समस्त देशवासियों को 'होली' के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं। रंग-उमंग, एकता और सद्भावना का यह महापर्व आप सभी के जीवन में सुख, शांति और सौभाग्य लाए।'
अन्य नेता
राहुल गांधी ने की गाइडलाइंस का पालन करते हुए होली मनाने की अपील
केरल के वायनाड से सांसद और कांग्रेस के शीर्ष नेता राहुल गांधी ने भी ट्वीट कर लोगों को होली की शुभकामनाएं दीं और गाइडलाइंस का पालन करने की अपील की।
उन्होंने लिखा, 'हमारे देश की विविधताओं के सभी रंगों के त्योहार होली की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं! कोरोना गाइडलाइंस का पालन करें, सुरक्षित रहें।'
कांग्रेस पार्टी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी ने भी ट्वीट कर लोगों को होली की शुभकामनाएं दीं।
बयान
अरविंद केजरीवाल ने भी सावधानी के साथ त्योहार मनाने की अपील
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी ट्वीट करते हुए लिखा, 'सभी देशवासियों को होली की हार्दिक शुभकामनाएं, रंगों का ये त्यौहार आप सभी के जीवन में अपार खुशियां लेकर आए। कोरोना से बचकर रहें और अपना एवं अपने परिवार का ख्याल रखें।'
सावधानी
कई राज्यों में लगाई गई है होली के सार्वजनिक उत्सव पर रोक
बता दें कि देशभर में होली का त्योहार ऐसे समय पर मनाया जा रहा है जब देश कोरोना वायरस के संक्रमण की दूसरी लहर का सामना कर रहा है।
इस लहर में पहली लहर के मुकाबले अधिक तेजी से मामले बढ़ रहे हैं और बीते दिन देश में अक्टूबर के बाद सबसे अधिक 68,020 नए मामले सामने आए।
इसी स्थिति को देखते हुए महाराष्ट्र और दिल्ली समेत कई राज्यों में होली के सार्वजनिक उत्सव पर रोक लगाई गई है।