इस योजना के तहत फ्री में लें रसोई गैस कनेक्शन, जानें आवेदन की प्रक्रिया
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीब महिलाओं के लिए प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की शुरूआत की थी, जिसका लक्ष्य हर एक घर में रसोई गैस उपलब्ध कराना है। इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए केंद्र सरकार गरीब कल्याण योजना के तहत लोगों को फ्री में रसोई गैस कनेक्शन उपलब्ध करा रही है। इसके लिए आपको रजिस्ट्रेशन कराना पड़ेगा। आइए जानते हैं कि फ्री गैस कनेक्शन के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया क्या है।
उज्ज्वला योजना की शुरुआत
1 मई, 2016 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस योजना की शुरूआत की थी, जिसमें गरीबी रेखा से नीचे के परिवारों को मुफ्त गैस कनेक्शन उपलब्ध कराया जाता है। वहीं प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2.0 की शुरूआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 अगस्त, 2021 को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से शुरू किया था। इस योजना के तहत लोगों को फ्री गैस कनेक्शन के साथ फ्री चूल्हा और गैस दी जा रही है।
उज्ज्वला योजना के लिए क्या है पात्रता?
इस योजना का लाभ सिर्फ देश की महिलाओं को मिलता है। कम से कम महिला की उम्र 18 साल से ऊपर की होनी चाहिए। आवेदन करने वाली महिला बिलो पावर्टी लाइन (BPL) परिवार से संबंधित होनी चाहिए। आवेदन करने वाली महिला के पास BPL कार्ड और राशन कार्ड होना जरूरी है। आवेदक करने वाली महिला के परिवार में किसी भी सदस्य के नाम पर रसोई गैस कनेक्शन नहीं होना चाहिए।
योजना के लिए इन दस्तावेजों को रखें तैयार
आवेदन करने से पहले BPL और राशन कार्ड तैयार रखें। पंचायत प्रधान (ग्रामीण क्षेत्र), नगर पालिक अध्यक्ष (शहरी क्षेत्र) द्वारा सत्यापित BPL प्रमाण पत्र को तैयार रखें। पहचान पत्र के रूप में आधार कार्ड या वोटर ID कार्ड तैयार रखें। अपनी पासपोर्ट साइज फोटो और परिवार के सभी सदस्यों का आधार कार्ड नंबर तैयार रखें। जन धन बैंक अकाउंट या किसी भी बैंक में सेविंग अकाउंट की पासबुक को भी तैयार रखें।
गैस कनेक्शन के लिए इस तरह करें आवेदन
आवेदन करने के लिए आपको प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की अधिकारिक वेबसाइट pmuy.gov.in पर विजिट करें। अब अप्लाई फॉर PMUY कनेक्शन पर क्लिक करें। पॉप-अप के रूप में आपको तीन विकल्प (इंडेन, भारत गैस, हिंदूस्तान पेट्रोलियम) मिलेंगे, इनमें से किसी एक को चुनें। इसके बाद नए कनेक्शन के लिए उज्ज्वला योजना 2.0 को चुनें, फिर राज्य और जिला चुनें। इसके बाद मांगी गई जानकारी को भरकर सबमिट करें। दस्तावेज सत्यापन के बाद आपको कुछ दिनों में गैस कनेक्शन मिल जाएगा।